उदयपुर

विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी
विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी

उदयपुर. किसी भी सामाजिक संगठन की सार्थकता तब ही सामने आती है, जब उस संगठन और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मानवता रखते हुए संकट के समय मानव सेवा को मूल कार्य मानते हुए सुचारू रूप से उनका निर्वहन किया जाता हैं. संगठन का अस्तित्व तब ही नजर आता है, जब लोग देखते हैं कि उस संगठन ने संकट के समय कितना साथ दिया. कितने जरूरतमंद लोगों को सहारा दिया और जीवन मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रहे लोगों की किस तरह से सहायता की. आज की विषम परिस्थितियों में जिंदगी की जंग लड़ते हुए, अपने आप को स्वस्थ व सुरक्षित रखते हुए, निर्भीक होकर पीड़ित लोगों के लिए कुछ कर पाना यही मनुष्य जीवन की पहचान होती हैं.

● 26 दिनों से सतत् निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण : विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि “नर सेवा नारायण सेवा“ की सार्थक सोच के साथ विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा शहर में पिछले 26 दिनों से सतत् सर्व समाज के कोरोना पीड़ित लोगों के लिए चलाए जा रहे, निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण कार्यक्रम में आप सभी अपना सहयोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निरंतर प्रदान कर रहे हैं. 3 मई 2021 से संगठन निरंतर यह योजना संचालित करते हुए उदयपुर में भर्ती कोरोना रोगियों,जिले के बाहर से आकर भर्ती हुए कोरोना पीड़ितों के परिजनों व घर पर आइसोलेट पीड़ितों के लिए दोनों समय शुद्ध व सात्विक भोजन वितरण की सेवाएं प्रदान कर रहा हैं.

विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी

● निःस्वार्थ मेहनत को सभी वर्गों ने सराहा : विषम परिस्थितियों में संगठन द्वारा संचालित इस योजना व भोजन की गुणवत्ता को सभी के द्वारा खूब सराहा जा रहा है. संगठन के इस आयोजन और सेवाभावी बंधुओं की जोखिम पूर्ण निःस्वार्थ मेहनत को देखकर कई गणमान्य व भामाशाह अपनी ओर से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं. दोनों समय भोजन निर्माण और भोजन प्रसाद सेंटर के प्रबंधन का दायित्व संगठन के पश्चिमी देहात अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी शर्मा रामपुरा और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा हैं.

विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी

● युवा प्रकोष्ठ की 7 टीमों  से संचालित व्यवस्था : संगठन द्वारा प्रतिदिन औसत 800 से 900 भोजन प्रसाद पैकेट युवा प्रकोष्ठ की 7 टीमों के द्वारा उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों और अस्पतालों में पहुंचाये जा रहे हैं. इससे पूर्व भी श्री परशुराम जन्मोत्सव के दिन संगठन द्वारा 15 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों के लिए मंगवाए गए जिनमें से ज्यादातर सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं. विप्र फाउंडेशन ज़ोन 1A  के वरिष्ठ व प्रदेश पदाधिकारियों ने रामपुरा में संचालित भोजन प्रसाद सेंटर का जायजा लिया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री के.के. शर्मा, महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी, जिलाध्यक्ष हिम्मत नागदा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पालीवाल, प्रदेश सचिव रणजीत शाकद्वीपीय व सुनील शर्मा, प्रदेश आईटी सेल संयोजक मोहित सनाढ्य, पश्चिमी देहात जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा आदि के साथ अन्य प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने भोजन प्रसाद निर्माण, पैकिंग व वितरण की प्रक्रिया का जायजा लिया. समस्त पदाधिकारियों द्वारा उक्त कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए वितरण कार्य में लगी हुई युवा प्रकोष्ठ की सातों टीमों और इन टीमों के प्रमुख सेवाभावियों सुनील शर्मा, राजेश पालीवाल, कौशल आमेटा, राजकुमार मेनारिया, भरत शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुनील पालीवाल, जय पाठक, जगदीश उप्रेती, महावीर शर्मा, मृगांक पालीवाल, गौरव जी, योगेंद्र सुखवाल, रोहित चौबीसा, मुकेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, शिव कुमार शर्मा, जसपाल नागदा, चेतन नागदा, अजय शर्मा आदि सभी जांबाज़ कोरोना योद्धाओं के सेवा कार्य की सराहना की गई. संगठन सभी पदाधिकारियों, सेवाभावी साथियों, भामाशाहों व अन्य सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य जारी

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News