उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती ललिता देवी पालीवाल का निधन
Paliwalwaniउदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती ललिता देवी पति ब्रह्मलीन जगन्नाथ जी पालीवाल (राजगुरू), थानेदार साहब निवासी लखावली का निधन कल दिनांक 7 अप्रैल 2022 को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास 222, यूनिवसिर्टी रोड़, गणेश नगर, पायडा-उदयपुर से शाम 4 : 00 बजे प्रस्थान होकर अशोक नगर, उदयपुर में दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप पालीवाल समाज उदयपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम पुरोहित, हर्षवर्धन पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल की पूज्यनीय माताजी एवं ब्रह्मलीन रूपलाल राजगुरू की भाभी जी तथा ब्रह्मलीन राजचंद्र राजगुरू, व हिम्मतलाल राजगुरू, चंद्रशेखर राजगुरू की काकीजी और जयंत पालीवाल की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश पुरोहित (चित्तोड़गढ़), समाजसेविका श्रीमती तारा पालीवाल (उदयपुर) ने दी.