उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती केशर देवी पालीवाल का निधन
paliwalwaniबड़ागांव : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों को सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती केशर देवी धर्मपत्नी श्री गोवर्धन जी पालीवाल (ग्राम. अमली भट्ट) आज दिनांक 30 मार्च 2024 शनिवार को देवलोक गमन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 मार्च 2024 शनिवार को बड़ागांव से दोपहर 2. 00 बजे मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री पुष्कर पालीवाल, खुशाल पालीवाल, श्रीमती तारा देवी पालीवाल, लक्ष्मी पालीवाल, यशवंती पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. बता दे श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) कई सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर असीन रहकर समाज की प्रगति में आप भूमिका निभा रही है, इनकी माताजी थी.
● आत्मीय श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती केशर देवी धर्मपत्नी श्री गोवर्धन जी पालीवाल (ग्राम. अमली भट्ट) के निधन पर पालीवाल वाणी समूह विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.