Friday, 31 October 2025

उदयपुर

साफ-सफाई पर आयुक्त का सुपर ऐक्शन प्लान: 7 दिन में बदलाव नहीं तो होगी गाज

Paliwalwani
साफ-सफाई पर आयुक्त का सुपर ऐक्शन प्लान: 7 दिन में बदलाव नहीं तो होगी गाज
साफ-सफाई पर आयुक्त का सुपर ऐक्शन प्लान: 7 दिन में बदलाव नहीं तो होगी गाज

उदयपुर. नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने निगम अधिकारियों ने साथ शहर के विभिन्न कचरा सेंटरों का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, निरीक्षण में कुछ स्थान पर लापरवाही मिलने पर आयुक्त ने 7 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

119 कचरा प्वाइंट है शहर में

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में 119 स्थानों पर कचरा प्वाइंट बनाए गए हैं, यहां से कचरे को बड़े वाहनों के माध्यम से नगर निगम के डंपिंग यार्ड पर निस्तारण किया जाता है. यह कार्य निगम द्वारा निजी संस्था को दिया गया है, इसी व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर कुछ स्थानों खामी मिलने पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है.

कुछ प्वाइंट पर मिली कमियां, 7 दिन का दिया समय

निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा कचरा प्वाइंट का औचक निरिक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कुछ प्वाइंट पर कचरा उठाने के बाद में भी कचरा पड़ा हुआ पाया गया जो की सफाई व्यवस्था की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है. कार्यकारी एजेंसी को भी यह निर्देश है कि कचरा प्वाइंट पर कचरा नहीं मिलना चाहिए, इसके उपरांत सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई. जिस पर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को अगले सात दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. 

7 दिन पश्चात होगा पुनः निरीक्षण

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था का सात दिन पश्चात पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा यदि अगले निरीक्षण में किसी भी कचरा प्वाइंट पर सफाई व्यवस्था में कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सफाई के पश्चात भेजने होंगे फोटो

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने निरीक्षण के पश्चात स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को निर्देश दिए हैं कि कचरा पॉइंट पर सफाई होने के पश्चात कार्यकारी एजेंसी को कचरा प्वाइंट का फोटो नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी या स्वास्थ्य निरीक्षक को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने होंगे जिससे यह सिद्ध हो सके, की सफाई किस समय संपूर्ण की गई है और कचरा पूरा उठाया गया है.

आयुक्त ने की शहरवासियों अपील

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहां की शहरवासी अपने घर से गिले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों में ही निस्तारण करें, यदि कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंक रहा है, तो उसे ऐसा नहीं करने हेतु प्रेरित करें. इसी के साथ उदयपुर शहर को सुंदर और स्वस्थ्य बनाने नगर निगम जो प्रयास कर रहा है उन कार्यों में भी अपना सहयोग प्रदान करे.

  • यह अधिकारी रहे मौजूद : नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा शहर के कचरा प्वाइंट निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, अधिशासी अभियंता रितेश पाटीदार, अखिल गोयल, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News