उदयपुर

चैत्र मास नवरात्री महोत्सव : श्रीरामचरितमानस का महायज्ञ आज से

paliwalwani
चैत्र मास नवरात्री महोत्सव : श्रीरामचरितमानस का महायज्ञ आज से
चैत्र मास नवरात्री महोत्सव : श्रीरामचरितमानस का महायज्ञ आज से

नवाणीयां.

चैत्र मास नवरात्री महोत्सव आज दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रेल 2024 तक प्रांत 8,15 बजे से श्री रामचरित मानस का महायज्ञ किया जाएगा. साथ ही 17 अरब हस्तलिखित राम नाम की परिक्रमा अनवरत संचालित है. आप सभी सहपरिवार सहित सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थान : जय श्रीराम जय श्रीकृष्ण सेवा समीती ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीराम नाम लेखन एंव श्री द्वारकाधीश मंदिर अंतर्राष्ट्रीय प्रभु कृपा आश्रम नेशनल हाईवे 48 रेल्वे ब्रिज के पास नवाणीयां तहसील वल्भनगर जिला उदयपुर मेवाड राजस्थान पर रखा गया हैं.

पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी मुख्य ट्रस्टी पंडित पन्ना लाल मेनारिया एंव ट्रस्ट के संरक्षक डाक्टर ओपी महात्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस एंव आम जन को संबोधित करते हुए दी. 

आगे बताया कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए शुभ मंगलमय हो. आप सभी देश-विदेश से अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर शुभ पुन्य लाभ प्राप्त करे एंव इस आयोजन को भव्य एंव सफल बनाएं. अधिक जानकारी के लिए मोबाईल संवाद 9829043381 पर संपर्क कर सकते हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News