उदयपुर
सर्व ब्राह्मण समाज वॉलीबॉल महासंग्राम 2018 प्रतियोगिता का सफल आयोजन
पालीवाल वाणी ब्यूरो - लोकेश मेहताउदयपुर। युवाब्रह्मशक्ति उदयपुर मीडिया प्रभारी श्री योगेश पुरोहित, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री सुरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवाब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा उदयपुर’ के तत्वाधान में आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज वॉलीबॉल महासंग्राम 2018 प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन उदयपुर में संपन्न हुआ।
वॉलीबाल महासंग्राम में चार जिलों की कुल 32 टीमो ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ की अध्यक्षता युआईटी ’चेयरमेन श्री रविंद्र श्रीमाली’ द्वारा की गई। मुख्य अतिथि सर्वश्री भाजपा शहर जिला अध्यक्ष दिनेश जी भट्ट, युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्टीªय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीमाली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश जोशी शोभागपुरा, उदयपुर, देवेंद्र जावालिया, जगदीश पालीवाल सहित मौजूद अतिथियों द्वारा की गई। शुभारंभ के बाद ’रक्त अर्पण’ के पोस्टर का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया। रक्त अर्पण के बारे में चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री सुरेश पालीवाल ने पूरी जानकारी सभी अतिथियों एवं खेलने आयी टीमो को दी।
समापन समारोह बना साक्षी
समापन समारोह की अध्यक्षता श्री देवनारायण जी, मुख्य अतिथि श्री पंड्या जी एवं विशिष्ट अतिथि नाथूलाल जी, कमलेश जी महाकाली द्वारा की गई। विजेता बाठेडा टीम को 5100 रूपए का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय पुरुस्कार कविता टीम को 3100 रूपए एवं ट्रॉफी देकर नवाजा गया। बेस्ट प्लेयर दिव्यांश शुक्ला को 1100 रूपए की नकद राशि पुरुस्कार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी रेफ्री का इकलाई एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस महासंग्राम में सर्वश्री युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ उदयपुर कार्यकारिणी से मनोज शर्मा, आशीष जी, कपिल जी, सुरेश पालीवाल, प्रेम पालीवाल, राजेश पालीवाल, जगदीश पालीवाल, नवनीत शर्मा, हेमंत जोशी, नरेश पालीवाल, विनोद पालीवाल, संजीव नागदा, दीपक जी, योगेश पुरोहित, राकेश जी, रघुवीर जी, राजेश औदीच्य, अशोक पालीवाल, कमलेश महाकाली, कमलेश चैबीसा, ललित चैबीसा एवं सुनील पालीवाल के अलावा समस्त कार्यकारिणी की गरिमापूर्ण मौजूदगी से आयोजन सफल बना वही सम्मान समारोह के साक्षी बने। उसके आलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से रिंकू जी, राकेश जी, भवानी जी, दिलीप जी, ब्रिजसुन्दर जी, भाई साब के साथ सभी कार्यकर्त्ता मौजूद थे। एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी सहयोगियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने के लिए सभी साथियों को हार्दिक आभार एवं बधाई। सभी का दिल से आभार एवं अभिनंदन वंदन भी किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- लोकेश मेहताआपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...