उदयपुर

श्री राजेश पुरोहित की ट्रोले-बाइक के भिड़ने से मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

महावीर व्यास
श्री राजेश पुरोहित की ट्रोले-बाइक के भिड़ने से मौत, पोता गंभीर रूप से घायल
श्री राजेश पुरोहित की ट्रोले-बाइक के भिड़ने से मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

उदयपुर। राजसमंद सुखेर क्षेत्र के अंबेरी पुलिया के पास ट्रोले के ड्रयवर ने अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बाइक सवार श्री राजेश पुरोहित ओर ट्रोले से टकरा गए। हादसे में डागलियों की मगरी निवासी श्री राजेश पुत्र भंवरलाल पुरोहित (जेतपुरा) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पोता श्री सूर्यांश पुरोहित उम्र 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद तुरंत आस-पास के राहगीर अपनी बाइक दूसरी ओर खड़ी कर मदद के लिए गए थे कि इस दौरान तेज गति में आया ट्रोला दो बाइक पर चढ़ गया। पुलिस सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री राजेश पुरोहित उसके पोते श्री सूर्याश पुरोहित के साथ जैतपुरा राजसमंद पुश्तैनी मकान गया था। वह दोपहर काम करके लौट रहा था। दोपहर 2 बजे अंबेरी पुलिया से पहले बाइक से आगे चल रहे ट्रोला के ड्रायवर ने अचानक ब्रेक लगाए, इससे बाइक सवार दादा-पौते ट्रोले से टकरा गए। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और श्री राजेश पुरोहित की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग अपनी बाइक सड़क पर खड़ी कर घायलों की मदद करने के लिए काफी संख्या में मददगार पहुंचे तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। सड़क पर लोगों को एकत्रित देख ढलान पर तेज गति में रहे अन्य ट्रोला चालक ने ट्रोला गलत दिशा साइड लिया। जहां बेकाबू ट्रोले के नीचे सड़क पर खड़ी दो बाइक गईं। ईश्वर की कृपा रही कि ट्रोला चालक हादसे वाली रोड पर नहीं आया, नहीं तो कई जानें चली जाती। इंदौर से समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल ने बताया कि मेरे बडे भाई साहब थे। श्री राजेश पुरोहित समाजभावी होकर हमेशा तत्पर रहते थे। इस हदासे के बाद पुरा परिवार बहुत दुखी है। श्री पुरोहित के निधन पर इंदौर पालीवाल समाज के समाजासेवी श्री नारायण दवे ने गहरा शोक व्यक्त किया। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News