उदयपुर
10 वीं सामुहिक विवाह की तैयारी बैठक संपन्न : 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को होगा आयोजन
paliwalwaniउदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के तत्वावधान में 10 वीं ब्राह्मणों के साथ सर्व समाजों का सामुहिक विवाह कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्व विषयों पर विचार मंथन किया गया.
समिति ने आगामी 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होने जा रहे, आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की बैठक उदयपुर के रेती स्टैंड पर समृद्धि काम्प्लेक्स में स्थित उदयपुर प्रॉपर्टी के ऑफिस में संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में जिलाध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं देहात अध्यक्ष श्री हेमंत सालवी के मुख्य आतिथ्य में कल दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को दोपहर ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक रखी गई थी.
बैठक में संत पालीवाल ने 8 जोड़ों की घोषणा की. जिसमें से एक जोड़े को तुरंत निरस्त किया गया. बाकि 7 जोड़े विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. समिति के श्री ओम प्रकाश नंदवाना ने सभी सदस्यों से एक जुटता से कड़ी मेहनत कर विवाह सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया.
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास ने सभी चित-परिचितों से जोड़े हेतु रसोई बर्तन व गिफ्ट उपहार संग्रह करने का जोर दिया व श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने विवाह जोड़ों की बुकिंग अंतिम 15 जनवरी 2025 बताई हैं. अभी जोड़ों की बुकिंग हेतु आदि गोड ब्राह्मण समाज ही.म. सेक्टर 5 उदयपुर, राजस्थान में निवासित संत पालीवाल के पास जमा करवा सकते हैं.
बैठक परिचर्चा में सर्वश्री राम लाल नकवाल, प्रवीण व्यास, नरेश पालीवाल, देवी लाल दाना, शांति लाल कुमावत, लोकेश कुमावत व प्रकाश भावसार ने अपने-अपने विचार रखे तथा सभी समिति सदस्यों को 24 दिसंबर 2024 से निमंत्रण कार्ड वितरण करते हुए, बर्तन संग्रह किये जायेंगे.