धर्मशास्त्र
अपने हाथ के आकार के जरिए जानें अपना भाग्य, आपकी हथेली में छुपे हैं आपके भविष्य के राज!
Paliwalwaniज्योतिष और हस्तरेशा शास्त्र के माध्यम से पता लगाया जा सकता है, कि व्यक्ति करियर में कितना आगे जाएगा और कितना पैसा कमाएगा। व्यक्ति के हाथों की रेखाएं उसके भविष्य के बारे में बताती हैं। भले ही हमें अपने हाथ देखने में एक जैसे दिखते हों लेकिन हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार हर किसी का हाथ अलग तरह का होता है। हाथ की बनावट को देखने के बाद ज्योतिषी हाथों को कई तरह के नाम देते हैं जैसे- कर्मठ हाथ, कलात्मक हाथ, दार्शनिक हाथ, वर्गाकार हाथ आदि।
घर में मनी प्लांट लगाते समय करें इन नियमों का पालन, खुलेगा रुठा भाग्य
दार्शनिक हाथ: ऐसे लोगों का हाथ लम्बा और नुकीला होता है। इसे हाथ के लोगों की अंगुलियों का ढांचा विशेष होता है। अंगुलियों की गांठें उठी हुई और निकली हुई होती है। नाखून लंबे होते हैं व हाथ फूला हुआ होता है। हाथ की आकृति में सुडौलता नहीं होती। हाथों में लचक अधिक होती है। ऐसा हाथ देखने में भी भिन्न-सा मालूम होता है। ऐसे व्यक्तियों का जीवन कभी निरर्थक नहीं जाता।
भाग्य रेखा: अगर किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा शुक्र पर्वत से निकलकर शनि पर्वत के मध्य तक पहुंचती है तो ऐसे लोग अपने करियर में बुलंदियों पर पहुंते हैं। यह लोग बेहद ही मेहनती होते हैं और अपने पुरुषार्थ के बल पर खूब तरक्की हासिल करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र : धन और शोहरत दिलाता है यह योग, क्या आपकी कुंडली में भी है?, देखे
उभरी हुई हथेली: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली जितनी अधिक उभरी हुई और स्पष्ट होती है, व्यक्ति को उतना ही संतान से अधिक सुख और स्नेह प्राप्त होता है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि आपकी संतान का अपनी मां से अधिक लगाव हो। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में अंगूठे के नीचे शुक्र पर्वत अधिक उभरा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपको एक ही संतान का सुख मिलेगा।
Numerology Horoscope 2022 : जानिए मूलांक 2 वालो के लिए कैसा होगा नया साल
ऐसे व्यक्ति बनते हैं अमीर: अगर किसी व्यक्ति के हाथ पर भाग्य रेखा कनिष्ठिका उंगली से शुरू होकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो ऐसे लोग भविष्य में बेहद ही अमीर बनते हैं। ऐसे लोगों को अथाह धन-संपत्ति मिलती है और समाज में भी इनका खूम मान-सम्मान बढ़ता है।
गुणवान और संस्कारी संतान: मुद्र शास्त्र के मुताबिक हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि आपकी हथेली में अगर बुध पर्वत उभरा हुआ है और आपकी रेखाएं स्पष्ट हैं, तो आपके बच्चे गुणवान और संस्कारी होंगे। बुध पर्वत के पास मौजूद खड़ी रेखाएं और शुक्र पर्वत के पास जितनी भी छोटी रेखाएं मौजूद होती हैं, वह संतान रेखा कहलाती हैं।