धर्मशास्त्र

चातुर्मास आज 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और 14 नवंबर 2021 को कार्तिक मास के एकादशी तिथि को समापन

paliwalwani.com
चातुर्मास आज 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और 14 नवंबर 2021 को कार्तिक मास के एकादशी तिथि को समापन
चातुर्मास आज 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और 14 नवंबर 2021 को कार्तिक मास के एकादशी तिथि को समापन

आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि से चातुर्मास शुरू होता है. हिंदू धर्म में चातुर्मास का बहुत महत्व है. चातुर्मास में जहां कई कार्य निषेध होते हैं वहीं इस माह किए गए कुछ कार्य शुभ फल भी देते हैं. चातुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी से होती है. इस बार चातुर्मास आज 20 जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है और 14 नवंबर 2021 को कार्तिक मास के एकादशी तिथि को इसका समापन होगा.

क्या है चातुर्मास : हर साल शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव को सौंप कर स्वयं क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जागते हैं. भगवान विष्णु के शयन काल की यह अवधि चार महीने की होती है. इसी वजह से ये अवधि चातुर्मास कहलाती है.

चातुर्मास का महत्व : चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. हालांकि धर्म-कर्म और दान-पुण्य के लिए चातुर्मास का महीना अनुकूल माना जाता है. मान्यता है कि इस अवधि के दौरान सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं और भोलेनाथ चातुर्मास में किए गए दान-पुण्य, पूजा और पाठ से जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को इच्छित वर देते हैं. हालांकि इस दौरान कुछ कार्यों को करने पर मनाही होती है.    

चातुर्मास में नहीं किए जाते हैं ये काम :  चातुर्मास के दौरान खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इन चार महीनों में साग, हरी सब्जियां, दही, दूध और दाल खाना वर्जित माना गया है. इसके अलावा इस अवधि में मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से भी बचना चाहिए. कांसे के पात्र में भोजन करना भी निषेध माना गया है.  शरीर पर तेल लगाना और पलंग पर सोना भी इस दौरान वर्जित है.

चातुर्मास में किए जाने वाले काम : चातुर्मास के दौरान जातकों को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. साफ वस्त्र धारण कर प्रत्येक दिन भगवान विष्णु की आराधना और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस अवधि में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप विशेष रूप से फलदायी माना गया है. भगवान विष्णु को पीले फूल, फल और पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन और दान-पुण्य करना शुभ होता है.

चातुर्मास  20 जुलाई से शुरू

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News