खेल
World Cup 2023 : पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में चौथी हार : साउथ अफ्रीका की हैट्रिक
Paliwalwaniनई दिल्ली :
- वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार होने वाली साउथ अफ्रीका की टीम विजयरथ पर सवार हो चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने जीत का सिलसिला जारी रखा है. इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.
विश्व कप के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. यह पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट खोकर 271 रन बनाए और मैच जीत लिया.
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तानी टीम आखिरी गेंद तक मैच में बनी हुई थी लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगा दी.
गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की. टीम के स्टार पेसर मार्को यान्सन ने तीन विकेट हासिल किए, जिसमें दोनों ओपनर्स भी शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंद में 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा सऊद शकील ने 53 गेंद में 52 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम बड़ी मुश्किल में नजर आई. हालांकि, शादाब खान ने मोर्चा संभाला और 43 रन की पारी खेलकर स्कोर को बूस्ट किया. जिसकी बदौलत टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए. गेराल्ड कोइत्जे को दो विकेट मिले. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए. हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को दो-दो विकेट मिले.
पाकिस्तान ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की. डिकॉक, डुसेन और क्लासेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने देर तक टिकने नहीं दिया. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर एडन मार्करम अंगद की तरह क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 93 गेंद में 91 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया.
बदकिस्मती से वे शतक से 9 रन दूर रह गए. 41वें ओवर में मार्करम के आउट होते ही पाकिस्तान ने बाजी पलटी और देखते ही देखते साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिरा दिए. इस दौरान शाहीन अफरीदी और हारिस शिकंजा कसते नजर आए. लेकिन केशव महाराज ने अंत तक खड़े रहकर रोमांचक मुकाबले को अपनी टीम की झोली में डाल दिया. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.