खेल

जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान, पांचवां उलटफेर : आखिरी 4 बॉल पर जीत के लिए 4 रन भी नहीं बना सकी टीम

Paliwalwani
जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान, पांचवां उलटफेर : आखिरी 4 बॉल पर जीत के लिए 4 रन भी नहीं बना सकी टीम
जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान, पांचवां उलटफेर : आखिरी 4 बॉल पर जीत के लिए 4 रन भी नहीं बना सकी टीम

T 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. अब पाकिस्तान भी उलटफेर का शिकार

जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद में 3 रन की जरूरत थी, लेकिन शाहीन अफरीदी एक रन ही बना पाए और पाकिस्तान की टीम यह मैच हार गई. टी20 विश्व कप 2022 में यह पांचवां उलटफेर है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एक रन के करीबी अंतर से हार गई.

जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए. उनके अलावा क्रैग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने तीन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए. वहीं, बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 44 रन शान मसूद ने बनाए. मोहम्मद नवाज ने 22 और शादाब खान ने 17 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए. इस टी20 विश्व कप में इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. अब पाकिस्तान भी उलटफेर का शिकार हुआ है. 

आखिरी ओवर का रोमांच

20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. 6 विकेट गिर चुके थे और मोहम्मद नवाज-मोहम्मद वसीम क्रीज पर थे. गेंदबाजी करने ब्रैड इवांस आए. देखिए आखिरी 6 गेंद पर पाकिस्तान के साथ क्या खेल हो गया...!

पहली गेंद  :  नवाज ने एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव लगाया और तीन रन हासिल किए, अब पाकिस्तान को 5 गेंद पर 8 रन की जरूरत थी.

दूसरी गेंद :  मोहम्मद वसीम ने इस गेंद पर चौका जमा दिया, पाकिस्तान को अब 4 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थी.

तीसरी गेंद : मोहम्मद वसीम ने 1 रन लिया, अब पाकिस्तान को 3 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी.

चौथी गेंद :  नवाज ने शॉट ऑफ लेंथ गेंद को कट करना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए, डॉट बॉल. अब पाकिस्तान को 2 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी.

पांचवीं गेंद : नवाज क्रेग इर्विन को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे, अब आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत. टाई के लिए 2 रन चाहिए थे.

छठी गेंद : शाहीन शाह अफरीदी ने 1 रन लिया. दूसरे रन की कोशिश में वे रन आउट हो गए. विकेटकीपर ने फंबल भी किया लेकिन समय रहते उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News