खेल

IPL 2023 RCB vs GT : गुजरात ने तोड़ा बैंगलोर के प्लेऑफ का सपना, शुभमन, कोहली का तूफानी शतक

Paliwalwani
IPL 2023 RCB vs GT : गुजरात ने तोड़ा बैंगलोर के प्लेऑफ का सपना, शुभमन, कोहली का तूफानी शतक
IPL 2023 RCB vs GT : गुजरात ने तोड़ा बैंगलोर के प्लेऑफ का सपना, शुभमन, कोहली का तूफानी शतक

नई दिल्ली :

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है.

बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गिल से पहले विराट कोहली ने भी नाबाद शतक लगाया. 

गुजरात की जीत के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है. सीजन का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 मई 2023 को खेला जाएगा. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 24 मई 2023 को आयोजित होगा. 

शुभमन गिल ने जड़ा नाबाद शतक 

गुजरात के लिए शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार बैटिंग की. विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इससे पहले ओपनर ऋद्धिमान साहा महज 12 रन बनाकर आउट हुए. दासुन शनाका खाता तक नहीं खोल सके. उन्हें हर्षल पटेल ने जीरो पर आउट किया. डेविड मिलर 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन अंत तक टिके रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की. 

विराट कोहली का तूफानी प्रदर्शन 

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए. इस दौरान कोहली और कप्तान डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. डुप्लेसिस 19 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कोहली अंत तक टिके रहे. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए. कोहली 13 चौके और एक छक्का भी लगाया. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए. महिपाल लोमरोर 1 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेसलेल ने 26 रनों का योगदान दिया. अनुज रावत 23 रन बनाकर नाबाद रहे. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा. कोहली ने लगातार दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने इस शतक की बदौलत कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुल 7 शतक लगाए हैं.

अपने इस शतक के साथ विराट कोहली उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार 2 शतक लगाए हैं. विराट ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. सबसे पहले यह कारनामा शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 में किया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जॉस बटलर ने 2022 में लगातार 2 शतक लगाए थे. अब आरसीबी के विराट कोहली ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News