खेल
भारत के किक्रेट खिलाड़ी ईशान किशन की तबीयत बिगड़ी : अस्पताल में भर्ती हुए
Paliwalwaniधर्मशाला : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी 20 मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ 3 टी 20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली. लेकिन, उसके बाद की खबर थोड़ी परेशान करने वाली भी आई. वजह है यह है कि भारतीय खिलाड़ी इशान किशन (Ishan Kishan) का अस्पताल पहुंचना. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो कांगड़ा के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह भी मैच से जुड़ी है. दरअसल, मैच के दौरान एक खतरनाक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी थी. गेंद ने उनके कनपट्टी के पास हेलमेट को हिट किया था, जिसके बाद कुछ वक्त के लिए मैच रूक भी गया था. इन खिलाड़ियों को टीम का हीरो गेंद हेलमेट पर लगने के बाद भी इशान किशन ने मुकाबले में आगे अपनी बल्लेबाजी जारी रखी थी.
अब खबर है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज का सीटी स्कैन किया गया है. इशान किशन को हेलमेट पर गेंद लगने की घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर की है. ये ओवर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा डाल रहे थे. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद तेज बाउंसर डाली. इस गेंद की रफ्तार 146 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इतनी तेज रफ्तार बाउंसर को इशान किशन खेलने से चूक गए और वो सीधा उनके कनपट्टी के पास हेलमेट से जा टकराई. गेंद लगने के बाद इशान किशन (Ishan Kishan) की आंखों के सामने अंधेरा छा गया और वो थोड़ी देर के लिए मैदान पर बैठ गए. श्रीलंकाई खिलाड़ी भी इस दौरान उनका हाल लेने पहुंचे. मैदान पर फीजियो आए और उन्होंने इशान किशन की जांच की, जिसके बाद वो फिर से बल्लेबाजी के लिए खड़े हुए.