खेल
India vs New Zealand : शुभमन गिल की लगातार तीन छक्के जमाते हुए अपनी डबल सेंचुरी : न्यूजीलैंड स्कोर 115/5
Paliwalwaniनई दिल्ली :
भारत की ओर से गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। भारत के अलावा बाकी 3 शतक अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने बनाए।
गिल दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ओपनर शुभमन गिल की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली. एक छोर पर जमकर इस युवा ने दोहरा शतक जमाया. इस युवा ने लगातार तीन छक्के जमाते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. शुभमन गिल ने कप्तान के साथ मिलकर टीम के लिए एक और सधी शुरुआत दिलाई. रोहित 34 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली भी मिचेल सैंटनर की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. इशान किशन महज 5 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.लगातार गिरते विकटों के बीच शुभमन गिल का बल्ला जमकर रन बरसाता रहा. पहले 52 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का जमाकर पचास रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने 87 गेंद का सामना करने के बाद 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सेंचुरी पूरी की. वनडे में यह गिल की लगातार दूसरी जबकि करियर की तीसरी सेंचुरी रही. यहां से पारी को गिल ने चौकों छक्कों में डील करना शुरू किया और पहले 122 गेंद पर 150 रन पूरे किए और फिर आखिरी ओवर में पहुंच कर लगातार 3 जोरदार छक्के जमाते हुए 145 गेंद पर 19 चौके और 8 छक्के लगाते हुए डबल सेंचुरी जमा दी.
तेंदुलकर और रोहित छूटे पीछे
शुभमन गिल ने महज 19वीं वनडे पारी में अपना दोहरा शतक जमाया. भारत के पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया था लेकिन इतनी जल्दी किसी से बल्ले से इतनी बड़ी पारी नहीं आई थी. रोहित ने जब डबल सेंचुरी बनाई तो उनकी उम्र 26 साल और 186 दिन थी. वहीं पिछले साल जब बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने ये कमाल किया तो उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. गिल ने 23 साल और 132 दिन में वनडे में दोहरा शतक जमाया.
200 reasons to cheer! ? ?
Shubman Gill joins a very special list ? ?
Follow the match ? https://t.co/IQq47h2W47 #TeamIndia | #INDvNZ | @ShubmanGill pic.twitter.com/xsZ5viz8fk
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023