खेल
'दिल तेरा' और 'क्या बात है' : कियारा और कृति सेनन ने डांस से जीता फैंस का दिल
Paliwalwaniमहिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत हो गई है। मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में सारे मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। उससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अभिनेत्री कृति सेनन, कियारा आडवाणी और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया।
23 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट
महिला क्रिकेटरों ने काफी लंबे समय तक आईपीएल में पुरुषों की सफलता देखी थी, अब आखिरकार उनकी बारी भी आ चुकी है। WPL महिला खिलाड़ियों को चमकने का मौका प्रदान देगा जैसा कि उन्होंने हमेशा कल्पना की थी। कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे और ये 23 दिनों तक खेले जाएंगे। सात देशों की 87 महिला क्रिकेटरों अगले 23 दिनों तक अपनी स्किल दिखाएंगी।
महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज
महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। इस दौरान अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने ठुमके से सबका दिल जीत लिया। वहीं, मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गाने से सबको झुमाया। अंत में बीसीसीआई के सभी अधिकारी स्टेज पर पहुंचे। उनके साथ पांचों टीमों की कप्तान भी पहुंचीं। सभी कप्तानों ने मिलकर ट्रॉफी का अनावरण किया।
लोगों का दिल जीत लिया
मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने पंजाबी गानों से सबको झुमा दिया। उन्होंने 'दिल तेरा' और 'क्या बात है' गाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा उन्होंने कई गाने गए। एपी ढिल्लों के परफॉर्मेंस को स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने काफी एंजॉय किया।
Women's Premier League Opening Ceremony Highlights: Bollywood actors Kiara Advani, Kriti Sanon and Punjabi singer and rapper AP Dhillon owned the stage with their performances as the Women's Premier League got off to a star-studded start. Host Mandira Bedi kicked off the celebrations ahead of the historic edition of the WPL. Kiara Advani took the centre stage with her impactful dance performance at the DY Patil Stadium in Navi Mumbai, before Kriti Sanon put up another superb dance show.
फोटो : WPL