खेल

Asia Cup 2022 : एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, हसरंगा की फिरकी का जादू चला

Paliwalwani
Asia Cup 2022 : एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, हसरंगा की फिरकी का जादू चला
Asia Cup 2022 : एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, हसरंगा की फिरकी का जादू चला

Asia Cup 2022

दुबई में खेले गए 2022 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 170 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने आठ साल बाद एशिया कप का खिताब जीता है. इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे वनिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे. हसरंगा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. हसरंगा ने पहले 21 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए. राजपक्षे ने नाबाद 71 रनों की धुआंधार पारी खेली. युवा तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशन ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट झटके.

भानुका राजपक्षे के नाबाद 71 रन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किलों में डाल दिया है. हसरंगा ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली और खुशदिल शाह को पवेलियन भेज दिया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News