रतलाम/जावरा
रोटरी क्लब के हाथ जरूरतमंदों तक पहुंचे : दीपावली का त्यौहार जरूरतमंदों ने उत्साह पूर्वक मनाया
जगदीश राठौरमेघनगर : (जगदीश राठौर...) सेवाभावी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है. एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है. इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा द्वारा दीपावली पर्व के पावन अवसर पर मेघनगर शहर के विभिन्न स्थानों में असहाय, एवं जरूरतमंद बच्चों व परिवारो को मिष्ठान, भोजन थाली सेट, खिलौने, रंगीन फटाके दीपक, तेल बत्ती, विद्या अध्ययन के लिए स्टेशनरी का का निःशुल्क वितरण किया गया. दशहरा मैदान माता फलिया सामग्री वितरण आयोजन में विशेष रुप से पूर्व कलेक्टर व समाजसेवीका श्रीमती सूरज डामोर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह अनिल गुण्डिया, जनजाति विकास मंच के तहसील प्रमुख राम सिंह निनामा सेवा भारती संस्था से किशोरी प्रमुख श्रीमती कल्लू निनामा भाजपा महिला मोर्चा एवं शौर्य भारती सेवासंस्था की संस्थापक श्रीमती आरती भानपुरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया एवं सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी के विशेष आतिथ्य में सामग्री वितरित की गई. आयोजन के दौरान श्रीमती डामोर ने कहा कि कई घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था होती है और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु कई परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है. रोटरी क्लब अपना द्वारा घर घर खुशियों के दीपक और मिठाई की मुस्कान पहुंचाने का यह प्रकल्प निश्चित रूप से प्रशंसा योग्य है. संघ के खंड कार्यवाह श्री अनिल का कहना है कि सभी के बीच में एकता और समरसता का भाव जरूरी है. जरूरतमंदों तक उत्सव की यह सामग्री पहुंचाना निश्चित रूप से सेवा का कार्य है हम सभी हिंदू देवी देवताओं का त्यौहार हर्ष और उत्साह के साथ मिलकर मनाएं. जनजाति विकास मंच श्रीमती कल्लू निनामा ने 15 नवंबर 2021 को होने जा रहे जनजाति गौरव दिवस के बारे में विस्तृत से बताया एवं संस्कृति एवं जनजाति समाज के त्योहारों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विशेष रूप से रोटरी क्लब अपना मेघनगर के वरिष्ठ भरत मिस्त्री. श्रीमती माया शर्मा. रोटेरियन चंदनबाला शर्मा. रोटेरियन राजेश भंडारी. समाजसेवीका सपना भंडारी आदि उपस्थित रहे. 200 से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक दीपावली उत्सव मनाने की सामग्री वितरण की. इस मौके पर जरूरतमंद परिजनों ने उत्साहपूर्वक दिपावली का त्यौहार हर्षोउत्साह से मनाया.