रतलाम/जावरा

रतलाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : गुंडे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिसकर्मियों ने उसके पैर में गोली मारी

जगदीश राठौर
रतलाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : गुंडे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिसकर्मियों ने उसके पैर में गोली मारी
रतलाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : गुंडे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिसकर्मियों ने उसके पैर में गोली मारी

रतलाम : (जगदीश राठौर...) शहर के भाटों का वास में एक सटोरिये की दुकान पर गोलियां दागने वाले आरोपी गुंडे अकबर घोसी को पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ से पकड़ लिया. रतलाम लाने के दौरान गुंडे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया. तभी पुलिसकर्मियों ने उसके पैर में गोली मार दी. घायल आरोपी को पहले जावरा के सिविल अस्पताल और उसके बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया. पुलिस अकबर व उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.   

एसपी गौरव तिवारी ने बताया 21 जनवरी 2022 को थाना माणकचौक क्षेत्र में एक प्रकरण दर्ज हुआ है. इसमें तीन आरोपी भाटों का वास इलाके में फायरिंग कर फरार हो गए थे. इसमें अकबर घोषी मुख्य आरोपी है, जिसने गोली चली थी. पुलिस अकबर व उसके दो साथियों की तलाश कर रही थी. तीनों पर ही 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित था. सोमवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ से आरोपी अकबर सहित तीनों गुंडों को राउंडअप किया. पूछताछ में अकबर ने पुलिस को बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन उसने नागदा में छिपा रखा है.

टॉयलेट का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया : एसपी के अऩुसार प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो टीमें बनाई गईं. एक टीम अकबर को लेकर वाहन और हथियार जब्त करने के लिए नागदा रवाना हुई. दूसरी टीम अन्य दो आरोपियों को लेकर रवाना हुई. शाम को पिपलौदा-जावरा के बीच आरोपी अकबर ने टॉयलेट का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया. उसमें इंस्पेक्टर शिवमंगल सिंह सेंगर, सबइंस्पेक्टर अनुराग यादव और आरक्षक दिलीप टॉयलट कराने के लिए उतरे. इसी दौरान अकबर ने अपना हाथ छुड़ा लिया और आरक्षक दिलीप की आंखों में धूल झोंककर उसकी शासकीय राइफल (इंसास) लूटकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना तो पुलिस फोर्स ने फायरिंग कर दी. एक गोली आरोपी के दाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. आरोपी को इलाज के जावरा अस्पताल लाया गया. आरोपी के भागने और पुलिस फोर्स द्वारा फायरिंग किए जाने के दौरान आरक्षक दिलीप और सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव को भी थोड़ी चोट आई. तीनों का इलाज चल रहा है. जावरा में उपचार के बाद आरोपी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था.

हत्या व हत्या के प्रयास सहित 8 प्रकरण दर्ज हैं  : एसपी तिवारी ने बताया अकबर घोसी के विरुद्ध कुल 8 मामले दर्ज हैं. इऩमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध शराब, बलवा और हफ्ता वसूली जैसे आपराधों को लेकर धारा 307, 327, 294, 427, 506, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं. उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें पुलिस की दूसरी टीम ने पकड़ा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News