रतलाम/जावरा

कमलनाथ ने रतलाम से की विधानसभा चुनाव की शुरुआत : बुलडोजर मुहिम पर निशाना

जगदीश राठौर
कमलनाथ ने रतलाम से की विधानसभा चुनाव की शुरुआत : बुलडोजर मुहिम पर निशाना
कमलनाथ ने रतलाम से की विधानसभा चुनाव की शुरुआत : बुलडोजर मुहिम पर निशाना

रतलाम : (जगदीश राठौर...)कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) से मुलाकात और प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक के बाद कल  प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) ने रतलाम से विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी। रतलाम में एक बड़ी जनसभा में उन्होंने प्रदेश सरकार की बुलडोजर मुहिम पर भी निशाना साधा और कहा कि 6 महीने में सब साफ हो जाएगा कि किसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला और किसके नहीं?

मिशन 2023 को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। कल रतलाम में हुई जनसभा में कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। मंच पर केंद्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, आलोट विधायक सहित कई नेता मौजूद थे। सोनिया गांधी से मिलने के बाद कमलनाथ की यह पहली आमसभा थी, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में हमने भी बुलडोजर चलाया था, लेकिन उसमें कभी पक्षपात नहीं किया। एक तरह से रतलाम से कमलनाथ ने अपने मिशन 2023 की शुरुआत कर दी है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पांचों दिग्गजों नेताओं की मीटिंग भोपाल में हुई थी, जिसमें दिग्विजयसिंह, कांतिलाल भूरिया, अजयसिंह, सुरेश पचौरी जैसे नेता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस सीधे भाजपा पर राष्ट्रीय और प्रादेशिक मुद्दों को लेकर प्रहार करेगी और आंदोलन चलाएगी, ताकि जनता के बीच अपनी पैठ बना सके।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News