रतलाम/जावरा
जावरा विधानसभा : 275 मतदान केंद्र और 28 टीम लीडर, BLO को परिचय पत्र वितरित
जगदीश राठौरजगदीश राठौर M. 9425490641
जावरा :
आज शनिवार को कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण रखा गया. मास्टर ट्रेनर सी एम मेहता एवं बी एस किराड रतलाम जिले से मास्टर ट्रेनर ताहिर एवं श्री चौहान रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थिति में भगत सिंह महाविद्यालय जावरा के न्यू हाल में प्रदान किया गया, जिसमें जावरा विधानसभा के 275 मतदान केंद्र ब्लू सिरका वापस बीएलओ एवं रनर एक रनर दो मतदान दिवस पर जानकारी आदान-प्रदान करेंगे.
प्रति 2 घंटे की ट्रेनिंग मे नोडल अधिकारी पंकज राणावत एवं सीमा कुरैशी एवं 275 मतदान केंद्र के लिए 28 टीम लीडर बनाए गए हैं. जो सभी मतदान केंद्र से जानकारी प्राप्त करेंगे एवं सभी बीएलओ को उनके परिचय पत्र वितरण किए गए. प्रशिक्षण में राजेश नानूराम चौहान, मुकेश कुमरावत, भेरूलाल प्रजापत, पवन रावत, सुपरवाइजर ईश्वर लाल राठौर आदि उपस्थित रहे.