रतलाम/जावरा
तोड़फोड़ से पहले अवैध कालोनियों और निर्माणों को नियमितीकरण का अवसर दिया जाए : विधायक काश्यप
Paliwalwaniरतलाम । रतलाम नगर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा है कि अवैध कालोनियों एवं निर्माण को कम्पाउंडिंग के नए नियमों एवं अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के नियमों के तहत् यदि नियमित किया जा सकता है तो इसकी संभावना देखी जानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर कुमार पुरुषोतम से चर्चा की और कहा कि अवैध कालोनियों में अनावश्यक तोड़फोड़ से पहले यदि उनके नियमितीकरण एवं कम्पाउंडिंग की संभावना हो तो शासन की मंशानुसार इस हेतु एक अवसर दिया जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश गाँधी के साथ प्रापर्टी व्यवसायियों ने गुरूवार रात विधायक चैतन्य काश्यप से मुलाकात कर इस संदंर्भ में चर्चा की थी। श्री काश्यप ने कलेक्टर से चर्चा में कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूखण्ड खरीदने वाले लोगों के हितों पर ध्यान दिया जाए एवं अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जाए, जिससे भविष्य में शहर में कोई अवैध निर्माण अथवा अवैध कॉलोनी ना बने। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया उपस्थित थे ।