रतलाम/जावरा
जावरा के जंगल में मिली लाश की शिनाख्त : दफनाई गई लाश को निकाला और किया अंतिम संस्कार
जगदीश राठौरमेडिकल कॉलेज रतलाम की छात्रा सविता राठौर निवासी नरेड़ी बेरा के रूप में हुई
पालीवाल वाणी न्यूज़ रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर
रतलाम. पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी और रिंगनोद पुलिस थाना प्रभारी पी.आर. दावरे और पुलिस टीम ने जावरा एवं रूप नगर के बीच करीब 98 घंटे पूर्व जंगल में मिली महिला की शिनाख्त मेडिकल कॉलेज रतलाम की छात्रा सविता पिता स्वर्गीय भारत सिंह राठौर निवासी ग्राम नरेडी बेरा थाना खाचरोद जिला उज्जैन के रूप में कर ली है.
पुलिस ने मृतिका सविता राठौर के परिजनों को जावरा बुलाया. नायब तहसीलदार वैभव जैन एवं नगर निरीक्षक शहर थाना पुलिस जितेंद्र सिंह जादौन व परिजनों की मौजूदगी में करीब 24 घंटे पूर्व दफनाए गए, शव को करीब 6 फीट गहरा खुदवा कर निकलवाया और विधिपूर्वक सुपुर्दगी पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सोपा. लाश की काफी खराब स्थिति को देखते हुए परिजनों ने जावरा शांतिवन में ही अंतिम संस्कार का निर्णय लिया.
सविता राठौर के भाई धीरेंद्र सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि मेरी बहन रतलाम में राम मंदिर के पास किसी मकान में ट्यूशन पढ़ने के साथ ही मेडिकल कॉलेज की छात्रा थी और रतलाम में राम मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर सुप्रीम नर्सिंग अकैडमी के नाम से कोचिंग पढ़ाने का काम करते थी. मेरी आखिरी बातचीत गत रविवार को हुई थी. मेरे पापा भारत सिंह राठौर की कोरोना में मृत्यु हो चुकी है. मेरी 17 वर्ष की एक छोटी बहन रानू है मेरे पिताजी भारत सिंह राठौर की कोरोना में मौत हो चुकी है.
दो-तीन दिन से सविता से बात नहीं होने के बाद में रतलाम गया. किराए के मकान पर ताला लगा था. तब मैंने औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाने पर शिकायत दर्ज कराई. तभी पुलिस ने मेरी बहन सविता के फोटो बताएं. तभी मुझे मालूम हुआ कि मेरी बहन की हत्या हो गई है. खास बात यह है कि सविता राठौर का मोबाइल गायब और मौके से जेवर पहने हुए मिले हैं. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.