रतलाम/जावरा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारत विकास परिषद द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण

Paliwalwani
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारत विकास परिषद द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारत विकास परिषद द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण

रतलाम । सनातन संस्कृति में तुलसी को पुजनीय कहा गया है और हर घर मे तुलसी के पौधे को विशेष स्थान दिया जाता है क्योकि तुलसी का पौधा अत्यंत पवित्र होता है। उपरोक्त विचार भारत विकास परिषद शाखा जावरा द्वारा प्रतिवर्षानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित अपने प्रकल्प तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम मे अतिथि चौधरी ने कही।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा ने वन्दे्मातरम गीत की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष रजत सोनी ने स्वागत भाषण व सचिव शरद डुंगरवाल ने अतिथि परिचय दिया। अतिथि के रूप मे उपस्थित भाजपा जिला नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी ने तुलसी के औषधीय गुणो को बताया एवं कहा कि तुलसी के घर मे होने से ही वातावरण स्वस्थ, स्वच्छ, शुद्ध व प्रदुषण रहित हो जाता है। संस्था संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता आई. पी. त्रिवेदी ने भारत की विरासत व योद्धाओ की जानकारी दी । भारत विकास परिषद द्वारा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को जीवंत रखने के प्रयास पर प्रकाश डाला। संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 251 तुलसी पौधे मय गमले वितरित किए गए, साथ ही  आम, नीम, जामुन व विभिन्न प्रजाति के 300 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में सुंदर भजन की प्रस्तुति पप्पु शर्मा ने दी । आभार कार्यक्रम सहसंयोजक अमित वोहरा द्वारा माना गया।

इस अवसर पर संस्था संरक्षक कानसिंह चौहान, प्रांतीय संगठन मंत्री मयंक अग्रवाल, , परामर्शदाता अरविंद पाटीदार, संतोष मेडतवाल, संस्था के पुर्वाध्यक्ष सतीश सेठिया, यश जैन उपाध्यक्ष शेखर नाहर, राजेंद्र त्रिवेदी, शिवेंद्र माथुर,  पंकज काठेंड,राजेश शर्मा,पिण्टु सोनी,  दीपक साधु, , मुकेश धाकड, अंकुर जैन, विनोद चौरसिया व गणमान्य नागरिको मे विजय पामेचा, ॠषिराज त्रिवेदी,  राकेश राठौर, प्रदीप श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News