रतलाम/जावरा
वैक्सीन नहीं तो ऑटो नहीं की उद्घोषणा के साथ ऑटो रिक्शा की रैली निकली
जगदीश राठौररतलाम (जगदीश राठौर...) रतलाम जिले के जावरा में देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत जावरा में ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष फिरोज काजी के नेतृत्व में ऑटो एवं मिनीडोर चालकों ने " वैक्सीन नहीं तो ऑटो नहीं " का आह्वान करते हुए वाहन रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई विसर्जित हुई. रैली में नागरिकों से निवेदन किया जा रहा था कि हम सबको कोरोनावायरस के विरुद्ध अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगाकर देश के प्रति अपना फर्ज निभाना चाहिए. ऑटो रिक्शा यूनियन नगर के सभी नागरिकों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है. निश्चित रूप से ऑटो रिक्शा यूनियन की इस पहल की नगर में सर्वत्र सराहना की गई.