रतलाम/जावरा
एंबूलैंस सेवा निःशुल्क : राजापुरा माताजी तथा शिवगढ़ में एंबुलेंस वाहन उपस्थित रहकर आसपास के ग्रामो को सेवा देंगे
जगदीश राठौररतलाम. (जगदीश राठौर...) परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा जिले को उपलब्ध कराए गए दो एंबुलेंस वाहनों के खड़े रहने का स्थान नियत किया गया है। एंबुलेंस वाहनों का कार्यक्षेत्र सैलाना, बाजना के आदिवासी क्षेत्र रहेंगे। एंबुलेंस सेवा निःशुल्क है और 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सैलाना तहसील के तहत ग्राम शिवगढ़ में एंबुलेंस खड़ी रहेगी जहां से पलसोड़ी, छावनी झोर्डिया, रामपुरिया, आडवानिया तथा आसपास के अनेक गांव को एंबुलेंस सेवा मिलेगी। इसका संपर्क नंबर इस प्रकार है- श्री शिवकुमार मोबाइल नंबर 6260 627 218, श्री विशाल 98931 50621, श्री अखिलेश 7497 37440 तथा परिचालक श्री जगदीश जोड़ियां 78694 2 3881 है। इसी तरह बाजना क्षेत्र के लिए राजापुरा माताजी में एंबुलेंस खड़ी मिलेगी जिससे राजापुरा माताजी के अलावा चिकनी, बिंटी, केलकच्छ, मानपुरा, झिरनिया आदि गांव को फायदा मिलेगा। इसका संपर्क मोबाइल नंबर इस प्रकार है. श्री अनिल बारेला मोबा. 91 658 83511, श्री विशाल मोबा. 98931 50621, श्री अखिलेश मोबा. 70497 37440, परिचालक श्री कालूसिंह मोबा. 9981327092 है.