राजसमन्द
राजसमन्द वाणी : देवरिया के शिक्षक मोहन लाल रेगर को राष्ट्रीय गौरव रत्न से नवाजा
M. Ajnabee, Kishan paliwal
राजसमन्द. जिले की देवगढ़ तहसील अंतर्गत स्थित माद ग्राम पंचायत के देवरिया गाँव के शिक्षक मोहन लाल रेगर को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाजा गया। रेगर वर्तमान में राउमावि कुन्दवा,ब्लॉक देवगढ़,में कार्यरत हैं।
उदयपुर में उक्त राष्ट्रीय सम्मान रेगर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान,कला उत्सव, युवा महोत्सव,साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों योजनाओं में बालकों को प्रेरित व प्रशिक्षित करना पर्यावरण संरक्षण व साहित्यिक लेखन आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया ।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal