राजसमन्द

पंछिड़ा ओ पंछिड़ा...गरबा के गुजराती धुनों पर खूब जूमे युवा

Suresh Bhat...✍️
पंछिड़ा ओ पंछिड़ा...गरबा के गुजराती धुनों पर खूब जूमे युवा
पंछिड़ा ओ पंछिड़ा...गरबा के गुजराती धुनों पर खूब जूमे युवा

रॉयल ग्रुप द्वारा द्वारकेश वाटिका में-वी फिटनेस की ओर से डांडिया रास प्रतियोगिता

राजसमंद। नवरात्रि के आठवें दिन रात्रि में आयोजित गरबा महोत्सव परवान पर रहा। शहर में विभिन्न ग्रुप और संगठनों की ओर से हो रहे गरबा महोत्सव में गरबा रमने वालों की भीड़ रही। राजनगर रोड़ स्थित आवरी माता मंदिर में शाम की आरती के बाद से गरबा रास शुरू हो जाता है। जहां माताजी के गीतों पर कई गरबा रास किया। कई संगठनों की ओर से गरबा रास विभिन्न पांडालों में चल राह है। डायमंड व जेसी ग्रुप द्वारा रावली वाटिया में आयोजित गरबा रास से पहले पांडाल में विराजित मां अम्बे की आरती के बाद डांडिया रास का क्रम शुरू हुआ। जो देर तक चलता रहा। पहले क्रम में युवक-युवतियों और बच्चों ने साथ मिल कर डांडिया करते हैं। इसके बाद युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ जमकर डांडिया नृत्य किया। जिला मुख्यालय पर महानवरात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा महोत्सव में बुधवार रात्रि को डांडिया रास में युवाओं ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। विद्युत सज्जा से सुसज्जित पाण्डाल में मां अम्बे की आरती के बाद गरबा रास प्रारम्भ हुआ जिसमें बच्चों व बड़ों ने तय ड्रेस कोड पीली वेशभुषा में सज धज कर भाग लिया। सभी ने पूरी उमंग व उत्साह साथ डीजे पर बजती गरबा धुनों पर गरबा नृत्य किया। वहीं धीरे-धीरे पाण्डाल में लोगों की तादात भी बढऩे लगीत है। युवक-युवतियों द्वारा गरबा पाण्डाल में अलग-अलग घेरे बनाकर डांडिया रास का आनंद लिया। अंत में संरक्षक अशोक रांका, रमेश मेवाड़ा, अध्यक्ष अशोक टांक, आदित्य रांका, पार्षद हेमंत रजक, राकेश प्रजापत, बल्लू सहलोत आदि ने बेस्ट नृत्यकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यौवन पर महोत्सव-डांडिया में झूमे लोग

रॉयल ग्रुप द्वारा द्वारकेश वाटिका में चल रहे गरबा महोत्सव बुधवार रात पूरे यौवन पर रहा। घंटों तक चले कार्यक्रम में शहर भर से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने गरबा नृत्य का भरपूर आनंद लिया वहीं दर्शक भी जमे रहे। पाण्डाल में विराजित माता की आरती के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में कई राउंड चले जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों सभी ने पूरी उमंग के साथ डांडिया नृत्य किया। आकर्षक परिधानों में सजकर डांडिया खेलते लोगों की वजह से अलग ही नजारा बन रहा था। पाण्डाल के चारों ओर देखने वालों की भारी भीड़ शुरू से आखिर तक बनी रही। रंगारंग डांडिया उत्सव में शहर वासियों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भागीदारी कर गरबा का आनंद ले रहे है। सैकड़ों महिला व पुरूष सदस्यों तथा बालक-बालिकाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में सज-धज कर हिस्सा लेते हुए गरबा-डांडिया नृत्य किया। पंछीड़ा रे उडीने जईज्ये पावा गढ़ रे..., आज म्हारो गरबो घूमतो रे... जैसे गरबा गीतों पर सभी ने जमकर गरबा नृत्य का आनंद लिया। इसके तहत गरबा नृत्य, एकल गायन व एकल नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

paliwalwani.com

खचाखच भरे नजर आए पाण्डाल

इधर, बालकृष्ण स्टेडियम में लालन ग्रुप द्वारा आयोजित दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव में मां जगदम्बे की आरती कर गरबे के राऊँड शुरू हुए। अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया की अब नगर जन पुरे उत्साह के साथ गरबे में भाग ले रहे है, और विशाल जन समूह के रूप में देखने आने लगे। प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत द्वारा बेस्ट नर्तकों को परितोषित भी दिए जा रहे हे।

वी फिटनेस की ओर से डांडिया रास प्रतियोगिता आयोजित

वी फिटनेस की ओर से जिला मुख्यालय के हाथीनाड़ा स्थित पशुपतिनाथ झुलेलाल मंदिर पसिर में डांडिया रास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी तमन्ना भोजवानी, विशिष्ट अतिथि ममता पालीवाल, संयोजिका हीना आडवाणी, भावना सचदेव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी फिटनेस डायरेक्टर शंकर सचदेव ने की। प्रतियोगिता में भारती चौधरी प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता की 20 विजेता प्रतिभागीयों का वुमेन जीम की फ्री मेम्बरशीप हेतु चयन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 राउण्ड हुए जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को उपहार स्वरूप मोमेंटो दिया गया वहीं अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार, 5 बाल कलाकारों को पुरस्कार और एक लोकनृत्यांगना को सम्मानित किया गया। संचालन महेश कोटवानी ने किया। इस अवसर पर डेनि परियानी, ट्वींकल सिंधवानी, जितेन्द्र सचदेव, रमेश खतुरिया, हेमंत सोनी, महेश कुसीजा, दिनेश कुसीजा, करण आडवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

paliwalwani.com
? राजसमंद । गरबा पांडाल में गरबा के गुजराती गीतों पर पारम्परिक वेशभुषा में डांडिया खेलती युवती एवं फिल्मी धुनों व डीजे की धून पर थिरकती युवतियां। फोटो-जशवंत शर्मा
? जेसी एवं डायमण्ड गु्रप की ओर से आयोजित गरबा में बेस्ट डांडिया प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News