राजसमन्द

उदयपुर से इंदौर के लिए एक नई रेल चलाने की माँग के साथ समय परिवर्तन को लेकर सांसद दिव्या कुमारी को दिया ज्ञापन

Paliwalwani
उदयपुर से इंदौर के लिए एक नई रेल चलाने की माँग के साथ समय परिवर्तन को लेकर सांसद दिव्या कुमारी को दिया ज्ञापन
उदयपुर से इंदौर के लिए एक नई रेल चलाने की माँग के साथ समय परिवर्तन को लेकर सांसद दिव्या कुमारी को दिया ज्ञापन

राजसमंद : राजस्थान में मेवाड तीर्थस्थान पर जाने के लिए इंदौर से उदयपुर के लिए जो रेल सेवा उपलब्ध है, उसका समय गलत होने के कारण उसका सही उपयोग आज दिनांक तक नही हो रहा है, इसके कारण तीर्थ यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं. इंदौर से उदयपुर तक के लिए एक नई रेल सेवा प्रांरभ कराने की मांग सतत् मेवाडवासियों की ओर से की जा रही हैं. इंदौर से शाम को चले और सुबह उदयपुर पहूॅच जाए और उदयपुर से सुबह निकले तो शाम को इंदौर पहूॅच जाए. जिससे राजस्थान यात्रियो को काफी राहत मिल सकती है.

सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि इस रेल को चलाने के लिए रेक उपलब्ध नही है इसलिए रेलमंत्री से मांग की गई है कि नई रेल चलाने के लिए आप कही से भी इस रेल को चलाने के लिए रेक की व्यवस्था करें ताकि यात्रियों को इसका लाभ तत्काल मिल सके. वर्तमान रेल विभाग की ओर से ट्रेन सुविधा मिल रही है, वो काफी नहीं हैं. राजस्थान यात्रियो के सुगम आवागमन की व्यवस्था को बजट प्रावधान 2021-2022 में शामिल कर राहत देने के लिए कई सुझाव पत्र राजस्थान के यात्रियों के बढ़ते आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए पालीवाल वाणी के नाथद्वारा प्रतिनिधि श्री नानालाल जोशी, परामर्शदाता श्री प्रेमनारायण जोशी, प्रधान संपादक सुनील पालीवाल, अनिल पालीवाल, प्यारचंद्र जोशी द्वारा लगातार रेलमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन पत्र भेंजे और कई सुझाव देकर समस्याओं को हल करने हेतु सुझाव दिए जिसमें प्रमुख मांग निम्नानुसार दी गई.  प्रमुख मांग को लेकर रेलमंत्री एवं राजसमंद सांसद दिव्या कुमारी को अवगत कराने के लिए आप से सादर अनुरोध है कि आपकी ओर से उचित कार्यवाही कर इन मांगों को पूर्ण करने में मदद करें. यही विनय 

1. इंदौर से उदयपुर के लिए एक नई एक्सप्रेस रेल रात में प्रांरभ की जावें।

2. इंदौर से अजमेर के लिए एक नई एक्सप्रेस रेल रात से प्रांरभ की जावें।

3. उदयपुर से रतलाम एक्सप्रेस रेल नम्बर 19328 रतलाम तक आती है इस रेल को भी इंदौर तक शीघ्र प्रांरभ की जावें।

4. बाद्रा से उदयपुर रेल नं. 19996 को नियमित किया जावें।

5. रतलाम से फतेहयाबाद ब्राड गेज को शीघ्र किया जावें।

6. फतेहयाबाद से इंदौर का जो टेंडर हुआ है इसको शीघ्र प्रांरभ किया जावें।

6. वर्तमान में चल रही वीर भूमि एक्सप्रेस जो मावली पहुंचती है. उन यात्रियों को सुगम वाहन सुविधा मिल सके ऐसा प्रयास करें और मावली स्टेशन पर यात्रियों को शयनकक्ष में रूकने की सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि वाहन सुविधा ना मिलने पर शयनकक्ष में रूक सके तथा रेलवे पुलिस इन यात्रियों की रक्षा हेतु इनकी डूयूटी लगाई जाए. 

  • नानालाल जोशी-पालीवाल वाणी, भीमगढ़ी नाथद्वारा प्रतिनिधि
  • मोबाईल संवाद : 6350191189
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News