राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि

paliwalwani.com
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि

नेगड़िया. पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी नेगड़िया (बरां) के वरिष्ठ समाजसेवी परम आदरणीय श्री भंवरलाल पिता ब्रह्मलीन उदयराम जी जोशी निज निवासी नेगडिया (बरां), तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद का दुखद निधन दिनांक 26 अगस्त 2021, गुरुवार को हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 26 अगस्त 2021 को दोपहर 12 : 00 बजे नेगड़िया (बरां) मोक्षधाम संपन्न हुआ. 

आप ब्रह्मलीन श्रीमती भागवंती देवी जोशी के पतिदेव एवं सर्वश्री कन्हैयालाल जोशी, गोटूलाल जोशी (पुत्र), श्रीमती लीला देवी, श्रीमती राधा देवी (पुत्रियां) के पूज्यनीय पिता तथा प्रकाश, मुकेश, सुरेश, नरोत्तम एवं दीपक जोशी के दादाजी थे. आप ओरडी (डबोक) निवासी ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी जोशी आपके ससुर जी एवं ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल जी, ब्रह्मलीन श्री मांगीलाल जी आपके सालाजी थे. श्री भंवरलाल जोशी ने अपने जीवन के 91 वसंत देखें. आप एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान व रोते बिलखते परिवारजनों को यह विषम वेदना सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत् शत् नमन एवं सादर श्रद्धांजलि...! एवं भावांजलि...! ओम् शांतिः शांतिः शांति...! 

उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई. 

paliwal

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

ये खबर भी पढ़े : शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मोतीबाई जोशी का निधन 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News