राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजेसवी श्री मांगीलाल जी दवे का निधन : अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil paliwalबामन टुंकड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुंकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता अंबालाल जी दवे (चक्की वाले) का आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 29 सितंबर 2022 को सुबह 7 : 30 बजे बामन टुंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से बामन टुंकड़ा मुक्तिधाम जायेगी.
आप सर्वश्री मोहनलाल दवे, इंद्रलाल दवे, कैलाश दवे के पूजनीय पिता थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनीष दवे एवं भावेश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.