राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति जमना बाई पुरोहित का निधन : आत्मीय श्रद्वांजलि
Paliwalwaniबड़ा भाणुजा :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बड़ा भाणुजा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति जमना बाई पति ब्रह्मलीन अंबालाल जी पुरोहित (नरावत) का निधन दिनांक 17 अप्रैल 2023 को हो गया, जिनका अंतिम दाह संस्कार ग्राम. बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. श्रीमती जमना बाई पुरोहित के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की.
आप सर्वश्री दुर्गा शंकर पुरोहित, खेमराज पुरोहित, रामचंद्र पुरोहित, तुलसीराम पुरोहित की पूज्जनीय माताजी थी. आपका पीहर पक्ष : सर्वश्री श्यामलाल मेहता, भतीजा मांगीलाल मेहता, सुरेश मेहता, कैलाश मेहता ग्राम. धायला तहसील केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान. उक्त जानकारी इंदौर के समाजसेवी श्री राजेश पुरोहित (ग्राम. गुड़ला) ने पालीवाल वाणी को दी.