राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती नौजी बाई जोशी का मुबंई में आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा कल
Nanalal Joshi-Amit Paliwalमंडावर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मंडावर की मातृशक्ति श्रीमती नौजी बाई पति सेवाराज जी जोशी (65 वर्ष) का आज दिनांक 3 अप्रैल 2021 शनिवार को मीरा रोड़, मुबंई में आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 4 अप्रैल 2021 रविवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास मंडावर जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री तुलसीराम जोशी, देवीलाल जोशी की भाभीजी एवं गोपीलाल जोशी, लक्ष्मीलाल जोशी की पूज्यनीय माताजी थी। उक्त जानकारी श्री कमलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल वाणी समूह शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️