राजसमन्द
बारातियों की बस को जोरदार टक्कर मारी : 5 की हालत गंभीर, 39 लोग घायल
paliwalwaniराजसमंद.
राजसमंद जिले में बुधवार शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ. देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेगड़िया टोल नाके के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को बचाने के प्रयास में रॉन्ग साइड से सामने आ रही बारातियों की बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार 39 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी मिलते ही राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस बल भेजा. मौके पर पहुंची टीम ने ट्रक और बस ड्राइवरों को रेस्क्यू किया. दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. नाथद्वारा एसडीएम रक्षा पारीक ने भी अनन्ता हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
देलवाड़ा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर निवासी मनोज नायक की बारात आदर्श नगर युनिवर्सिटी रोड से ताराखेड़ा के लिए निकली थी. बारातियों से भरी बस जैसे ही नेगड़िया टोल के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने रफ्तार में नियंत्रण खोकर बस को सीधी टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बाराती 10 से 15 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे. दूल्हा मनोज और उसका छोटा भाई चंद्रप्रकाश कार से आगे चल रहे थे, जिससे वे इस दुर्घटना से बच गए.
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि ट्रक ने अचानक दिशा बदलते हुए बस को टक्कर मारी. टक्कर के बाद बस की एक साइड पूरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रक का केबिन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक चालक के केबिन में फंस जाने पर क्रेन की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. घायलों की कराह सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. देलवाड़ा पुलिस, श्रीनाथजी मंदिर पुलिस और नाथद्वारा थाने का जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचा. सभी घायलों को तत्काल अनन्ता हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां सभी की इलाज जारी है. घायलों में 5 की स्थिति नाजुक बनी हुई है.