राजसमन्द

फाग महोत्सव शाही ठाठ-बाठ से निकली प्रभु की सवारी

Suresh Bhat
फाग महोत्सव शाही ठाठ-बाठ से निकली प्रभु की सवारी
फाग महोत्सव शाही ठाठ-बाठ से निकली प्रभु की सवारी

कांकरोली। पृष्टिमार्गीय की तृतीय पीठ कांकरोली स्थित प्रभु श्रीद्वारिकाधीश के संग जिला मुख्यालय पर  आयोजित हुए फोगोत्सव में एक दशक बाद होली खेलने के लिए प्रभु लाडीलेश, प्रभु मदनमोहन सूरत (गुजरात) से अपरान्ह पौने चार बजे विट्ठल विलास बाग पधारंे। जहां तृतीय गृहाधीश गोस्वामी पराग कुमार के नेतृत्व में दोनों प्रभु की अगवानी की गई। इसके बाद प्रभु लाडीलेश एवं प्रभु मदनमोहन को विट्ठल विलास बाग के गर्भगृह में बिराजित किया गया जहां गोस्वामी परिवार ने सामुहिक रूप से आरती उतारी उसके बाद दोनों प्रभु के सम्मुख भोग धराया गया। लगभग एक घण्टे के विश्राम के बाद विट्ठल विलास बाग से शोभायात्रा रवाना हुई जो शहर के मुख्य मार्ग द्वारकेश चौराहा, जेके मोड़, मैन चौपाटी, सुखपाल छतरी पहुंची जहां पर ठाकुरजी के अल्प विश्राम के बाद सवारी पुन: शुरू हुई जो नया बाजार, मालनिया चौक, सर्राफा बाजार, रेती मोहल्ला, मंदिर मार्ग होते हुए प्रभुश्री द्वारकाधीश मंदिर के गोवर्धन चौक में पहुंची। जहां पर श्रीधाम गिरिराज मथुरा से आए आठ सदस्यीय रसियागान के दल ने चंग, ढोलक, मजीरा की थाप पर रसिया गान व कीर्तन से मेवाड़ और ब्रज भूमि की सांस्कृतिक सुगंध से वातावरण सराबोर कर दिया। तृतीय पीठाधीश ब्रजेशकुमार महाराज का स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण वे फाग की सवारी में शामिल नहीं होंगे। उनका डोलोत्सव तक आने की संभावना है।

फोटो - राजसमंद। सूरत से पधारे प्रभु लाडीलेश एवं प्रभु मदनमोहन के साथ आए गोस्वामी नेमिष कुमार का स्वागत करते नगरवासी। फोटो- सुरेश भाट

न्यूज सर्विस

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News