राजसमन्द
श्री गेन्दमल पालीवाल पत्रकारिता स्तरीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
हितेश पालीवालधरियावद (राज.)। राजस्थान की धरोहर के बीच धरियावद के पत्रकार श्री गेन्दमल पालीवाल को पत्रकारिता में संभागीय स्तरीय पर सराहनीय कार्य के लिए मेवाड़, वागड़, मालवा अंचल स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य मंत्री धनसिंह रावत, अध्यक्ष प्रभुलाल डेंडोर, उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से श्री गेन्दमल पालीवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरों-हितेश पालीवाल