राजसमन्द
आयुष तलेसरा नेशनल टेलेन्ट सर्च परीक्षा में सफल
Suresh Bhat/Ayush Paliwal
राजसमंद। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के सेकंड़ लेवल 2015-16 में आलोक स्कूल के होनहार छात्र आयुष तलेसरा ने वरीयता सूचि में अपना स्थान बनाकर स्कोलरशिप प्राप्त की। आयुष तलेसरा को दो वर्ष तक सीबीएससी की ओर से स्कोलरशिप मिलती रहेगी। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा की मेरिट के अलावा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में आयुष तलेसरा ने मेरिट में स्थान बनाकर दो वर्ष तक की स्कोलरशिप प्राप्त की।
फोटो- आयुष तलेसरा