राजसमन्द
कीर्तन एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
suresh bhat
राजसमंद। रेबारी समाज नवयुवक मंडल राष्ट्र सेवक संस्थान के तत्वावधान में खाखरमाला रेबारियों की ढाणी में बाबा नाम केवलम कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शंकर लाल रेबारी के निवास पर आयोजित कीर्तन में श्रृद्धालुगण बाबा नाम केवलम् कीर्तन में भक्ति भाव से विभोर हो गये। डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने कहा कि धार्मिक व्यक्ति की पहचान उसके आचरण से प्रमाणित होती है। धार्मिक व्यक्ति हर हालत में धर्म का आचरण ही करेगा। धर्म ही व्यक्ति का सच्चा साथी है। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ. खिलनानी ने 105 रोगियों की जंाच कर नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की तथा 26 रोगियों का फॉलोअप उपचार हेतु चयन किया गया। बस्तीवासियों के आग्रह पर प्रतिमाह शिविर लगाने का निर्णय किया गया।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email : paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...