राजसमन्द

ससुराल पक्ष से पीड़ित युवक ने खाया जहर-तीन बाद मौत

suresh bhat
ससुराल पक्ष से पीड़ित युवक ने खाया जहर-तीन बाद मौत
ससुराल पक्ष से पीड़ित युवक ने खाया जहर-तीन बाद मौत

राजसमंद। कांकरोली थाना क्षेत्र के कमल तलाई निवासी मुकेश पूर्बिया पुत्र शेषमल पूर्बिया का विषाक्त प्रदार्थ का सेवन करने के तीन दिन बाद निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी शनिवार रात को उदयपुर के अनंता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने शव को जिला आरके चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर ससुराल पक्ष पर मृतक मुकेश को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पिछले सात सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा है जबकि इसी परिवार की एक बेटी उनके घर की बहू है और पहली बच्ची होने के बाद से मृतक की पत्नी माया द्वारा मुकेश को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। तीन दिन पूर्व मुकेश अपनी पत्नी को लेने ससुराल नान्दोली गया था। उस दौरान ऐसा क्या हुआ कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवनकर आत्महत्या का प्रयास किया। जबकि घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी पत्नी सहित उसके ससुरालवाले देखने तक नहीं पहुंचे है। परिजनों ने निष्पक्ष जांचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पर पहुंची कांकरोली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक की शादि 15 वर्ष पूर्व नांदोली गांव की युवति से हुई थी। शादि के बाद से ही दोनों पति-पत्नि में अनबन रहती थी। जिसके चलते उसकी पत्नि अक्सर अपने पिहर में समय गुजारा करती थी। इसी दौरान उसके एक बेटा हुआ जिससे उसने अपने बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने तक नहीं दिया। जिसको लेकर मृतक को अपने ससुराल पक्ष के लोग आए दिन प्रताडि़त करते थे। सामाजिक स्तर पर हुए निर्णय में उसके पिहर में हुए खर्चे के नाम पर रूपये दिलाने के बाद पुन: अपने ससुराल में आने के लिए सहमति जताई। कुछ दिन पूर्व पुन: विवाहिता अपने पिहर चली गई। उसे लेने गए मृतक व उसके ससुराल वालों के बिच में तानातानी हो गई। अपने ससुराल वालों द्वारा आए दिन रूपये की मांग करने व प्रताडि़त करने पर मृतक ने आवेश में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद वह अचेत हो गया। ससुराल में ही रह रही उसकी बहन व बहनोई ने मृतक को अचैत अवस्था में आरके जिला चिकित्साल में भर्ती कराया। इस दौरान मृतक के परिजन एैसी हालत में अपने दामाद से मिलने तक नहीं आए। विषाक्त प्रदार्थ का सेवन करने से घायल हुए युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजन अनंता अस्पताल ले गए। जहां पर शनिवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 में मृग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News