राजस्थान
Udaipur Murder : कर्फ्यू में भी भीड़ नहीं रोक सकी पुलिस, हुआ तलवार से हमला
Paliwalwaniउदयपुर : राजस्थान के में हुए वीभत्स हत्याकांड की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है। इसके अलावा दोनों आरोपियों गौस और रियाज पर यूएपीए एक्ट व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। इस घटना के बाद राजस्थान सरकार ने कर्फ्यू का भी ऐलान किया है लेकिन राजसमंद जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कांस्टेबल पर तलवार से हमला बोल दिया।
कांस्टेबल पर तलवार से हमले की घटना उदयपुर से सटे हुए जिले राजसमंद के भीम इलाके से सामने आई है। भीम इलाके में उदयपुर में हुई हत्या के बाद भीड़ विरोध जता रही थी। तभी भीड़ को हटाने पहुंचे कांस्टेबल को पहले रोका गया फिर उस एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। इस भीषण हमले में कांस्टेबल के गर्दन पर चोट आई।
शहर में कर्फ्यू के बाद भी कांस्टेबल के गर्दन पर तलवार से हमले की घटना से सनसनी फैल गई। बता दे कि, प्रशासन ने किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। लेकिन जिस तरह भीड़ के बीच से एक व्यक्ति ने हमला बोला वह वाकई गंभीर बात है। घटना में कांस्टेबल को इलाज के लिए ब्यावर अस्पताल भेजा गया है।
इसी कड़ी में बुधवार दोपहार मृतक कन्हैया का अंतिम संस्कार किया गया। शहर में कर्फ्यू के बाद भी कन्हैया की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग जुटे और हत्यारों को कड़ी-से-कड़ी सजा देने की मांग रखी। इस दौरान हत्यारों को फांसी देने के नारे भी लगे।
बता दें कि, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में कथित तौर पर पोस्ट डालने वाले कन्हैया की 28 जून को हत्या कर दी गई थी। घटनाक्रम के मुताबिक दोनों आरोपी ग्राहक बनकर कन्हैया की दुकान में घुसे थे, फिर उन्होंने कन्हैया की बेरहमी से हत्या कर दी थी। ज्ञात हो कि उदयपुर में टेलर कन्हैया की हत्या के बाद दोनों आरोपियों को भीम इलाके से ही दबोचा गया था। हालांकि, उदयपुर में कन्हैया के मर्डर मामले में एनआईए ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है, वहीं बुधवार शाम को प्रदेश के ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।