राजस्थान
बेवजह घूम रहे युवकों को बुजुर्ग ने टोका, बदले में युवक ने ले ली जान
Adminदौसा। राजस्थान के दौसा जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली सी बात पर एक युवक ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दौसा के समलेटी गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल विष्णु मीणा निवासी बैजूपाडा को गिरफ्तार कर लिया है। महुआ थाना अधिकारी कृष्ण धनकड़ ने बताया कि 4 जुलाई की रात को समलेटी गांव में छप्पर में सो रहे बुजुर्ग रामभरोसी मीना को अज्ञात बदमाशों ने सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी , इस पूरे प्रकरण का अब खुलासा हो गया है।
5 जुलाई को घटी थी घटना
मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई की सुबह जब लोगों ने लहुलुहान हालात में बुजुर्ग का शव देखा ,तो पुलिस ने मौका मुआवना कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे थे और मौके पर ही एफएसएल, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल और डीएसटी की टीमों को बुलाया गया और सभी टीमों को हत्याकांड का खुलासा करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। सभी टीमों के सामूहिक प्रयासों से हत्याकांड में शामिल आरोपी विष्णु मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
48 घण्टे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 48 घण्टे में ही पुलिस ने वारदात में शामिल विष्णु मीना नामक आरोपी को अरेस्ट किया। इस वारदात में अन्य बदमाश भी शामिल थे। जिनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि वारदात की पूर्व संध्या को बुजुर्ग रामभरोसी मीणा ने गांव में बिना वजह घूम रहे बाहरी इलाको के कुछ युवकों को टोका और थप्पड़ भी जड़ दिया था। इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए बदमाशों ने योजना तैयार की और रात को छप्पर में सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। गौरतलब है बुजुर्ग की हत्या के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था और नेशनल हाईवे 21 को जाम भी किया था।