राजस्थान

भीषण सड़क हादसा : बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, 9 जनों की मौत

paliwalwani
भीषण सड़क हादसा : बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, 9 जनों की मौत
भीषण सड़क हादसा : बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, 9 जनों की मौत

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की जान चली गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे. इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी.

हादसे में वैन के उड़े परखच्चे

मृतकों के शवों को अकलेरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. झालावड़ एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग बागरी समाज के थे जो अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे. वापस लौटते समय रविवार तड़के 3 बजे के करीब ट्रक की टक्कर से हादसा हो गया. जिससे वैन की परखच्चे उड़ गए.

एक कार सर्विस लेन में खड़े ट्रक में घुस गई : तीन की मौत

वहीं जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर भी एक बड़ा हादसा हो गया. बाइक को टक्कर मारती हुई एक कार सर्विस लेन में खड़े ट्रक में घुस गई. जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News