राजस्थान
ED,CBI ने आतंक मचा रखा : कांग्रेस सावरकर और गोडसे की पार्टी नहीं : राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
Paliwalwaniझालावाड़ : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान के झालावाड़ जिले से राजस्थान पहुंची।
कांग्रेस के सीनियर नेताओं का हाथ पकड़कर डांस : राजस्थान पहुंचते ही राहुल गांधी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। यहां उन्होंने मंच पर जमकर डांस किया। उनके साथ अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी डांस करते दिखाई दिए। राहुल गांधी के स्वागत के लिए राजस्थान कांग्रेस ने भव्य तैयारियां की थी। इसी बीच राहुल गांधी ने एकजुटता का संदेश देने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं का हाथ पकड़कर डांस किया।
कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी : राजस्थान के झालावाड़ में राहुल गांधी ने बयान दिया है. राज्य में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने झालावाड़ से प्रवेश किया है. राहुल गांधी ने काह कि कांग्रेस सावरकर और गोडसे की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां भय पैदा करती हैं- राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे कठिन यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) शुरु की है. देश में महंगाई, बेरोजगारी है. चुनाव आयोग पर दवाब है, ED,CBI ने आतंक मचा रखा है. ये बातें पूरे देश के ज़हन में है. देशवासियों की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल जी इस यात्रा पर निकले हैं.