राजस्थान
जयपुर सहित तेल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
Sunil paliwal-Anil bagora● प्रदेश अध्यक्ष पायलट और अजमेर में शहर अध्यक्ष जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ
जयपुर । पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में 29 जून को कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध देशभर में धरना प्रदर्शन किया। इसके अंतर्गत राजस्थान के जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और अजमेर में शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। अजमेर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर यूपीए और एनडीए सरकार के बीच तुलना की। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 में जब डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी, तब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन तब भी केन्द्र सरकार द्वारा एक लीटर तेल पर मात्र साढ़े तीन रुपए एक्साइज ड्यूटी ली जा रही थी। यानि तब की सरकार महंगा तेल खरीद कर उपभोक्ताओं को सस्ता उपलब्ध करवा रही थी। लेकिन अब जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बैरल तेल मात्र 30 डॉलर में बिक रहा है, तब केन्द्र सरकार 35 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी वसूली रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि जब कच्चा तेल सस्ता है, तब उपभोक्ताओं को 86 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल क्यों बेचा जा रहा है? कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया डीजल महंगा होने से परिवहन भी महंगा हो गया है। तेल के दाम लगातार बढऩे से आम आदमी परेशान है। अजमेर में कलेक्ट्रेट पर किए गए प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय जैन के साथ साथ विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती नसीम अख्तर आदि उपस्थित रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406