राजस्थान
एक युवक को दोस्त को राज बताना पड़ा भारी ..अब जाना पड़ेगा जेल
Paliwalwani
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात ये है कि पुलिस को एक आरोपी के दोस्त द्वारा सूचना देने पर हत्याकांड का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, एमबीएस की मॉर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान रवि उर्फ राजू (32) निवासी हरिओम नगर के रूप में हुई है।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
राहुल चौधरी नामक युवक ने थाने पहुंचकर बताया था कि बरडा बस्ती निवासी देवेंद्र मेघवाल से उसकी दोस्ती है। देवेंद्र ऑटो चलाता है। 21 जुलाई को घबराते हुए उसने गलती से रवि नाम के युवक की हत्या करने की बात बताई। राहुल के बताने के बाद पुलिस हरकत में आई। राहुल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्लाट व धनिया फैक्ट्री के बीच नाले में एक लाश पड़ी मिली। लाश 1 से 2 दिन पुरानी बताई गई, जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई।
आरोपी शंभु सिंह रोड नम्बर 5 पर चौकीदारी का काम करता है। जबकि राधेश्याम पत्थर के स्टाक पर काम करता है। देवेंद्र दोनों के पास आता रहता है। 19 जुलाई को देवेंद्र, राधेश्याम, शंभु सिंह के साथ प्लाट के पास बैठे थे। उसी दौरान रवि दीवार फांद कर प्लाट के अंदर आ रहा था। शंभु सिंह, देवेंद्र व राधेश्याम ने रवि को पकड़ लिया और उसे बांध कर लाठी व पाइप से मारपीट की। मारपीट के दौरान रवि की मौत होने से तीनों घबरा गए और डर के मारे रवि की लाश को पानी के टैंक में डाल दिया।