राजस्थान

टोंक में 18 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन 19 से 20 दिसंबर 2020 तक

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
टोंक में 18 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन 19 से 20 दिसंबर 2020 तक
टोंक में 18 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन 19 से 20 दिसंबर 2020 तक

टोंक।  (सीताराम  गर्ग-मदन मोहन गर्ग...)  ’’मानव कर्तव्य धर्मों में तीन प्रमुख धर्म माने गए हैं’’ :- वैयक्तिक धर्म, समाज धर्म और राष्ट्र धर्म । ’वैयक्तिक धर्म’ व्यक्ति की सुख - सुविधा और विकास हेतु होता है। ’समाज धर्म’ में व्यक्ति और समाज की प्रगति की बात सोची जाती है, जबकि ’राष्ट्र धर्म’ में व्यक्ति, समाज और राष्ट्र तीनों की उन्नति निहित होती है । अतः सिर्फ एक राष्ट्र धर्म पालन से शेष दोनों धर्मों का निर्वाह स्वतः ही होता रहता है । इसलिए तीनों धर्मों में राष्ट्र धर्म को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना गया है। धर्म - अध्यात्म के प्रसार द्वारा राष्ट्र की सेवा करना, उसकी सुख - शान्ति और समृद्धि - प्रगति बढाने का निष्ठापूर्वक प्रयास करना, यह राष्ट्र धर्म है। इसे आज का सबसे बडा धर्म कहा गया है । मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक श्री बाबूलाल शास्त्री ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुमारी मनु की छब्बीसवी पुण्यतिथि पर चिर स्मृति में गत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ पंजियन नई दिल्ली एवं भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक द्वारा अठारहवां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 19 से 20 दिसंबर 2020 शनिवार- रविवार, स्थान-जानकी बाई गेस्ट हाउस टोंक, राजस्थान में कोविड -19 की अनुपालना में किया जा रहा है। जिसमें 19 दिसंबर शनिवार को सुबह 11 बजे कोविड- 19 शान्ति हवन यज्ञ एवं निशुल्क परामर्श एवं 20 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक ज्योतिष महासम्मेलन जिस में परिचर्चा विषय-1 कोरोना वायरस महामारी ज्योतिषीय विश्लेषण एवं बचने के उपाय 2 आध्यात्मिक उपरी बाधाओं का निवारण एवं उपाय रखे गए हैं। श्री बाबूलाल शास्त्री ने आगे बताया कि कोविड 19 की अनुपालना में वक्ता एवं विदवान, अपने लेख फोटो सहित डाक से भेज देवे एवं पंजीकरण करा लेवे, आयोजन समिति द्वारा उनको शोध कार्य एवं योग दान के अनुरूप सम्मानित किया जायेगा। आप सभी विदवानो दैवज्ञों मनीषियों से निवेदन है कि आप का हमारा मिलना जरुरी नहीं है आप का सुरक्षित रहना जरुरी है क्योंकि आप के कंधों पर राष्ट्र के साथ साथ परिवार की भी जिम्मेदारी है अतः खुद सुरक्षित रहे ओर दुसरों को भी सुरक्षित रखे...। 

टोंक में 18 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन 19 से 20 दिसंबर 2020 तक

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News