अन्य ख़बरे
Skin Care: बरसात में स्किन चिपचिपी है और चेहरे पर मुहांसे निकल रहे हैं तो आजमाए ये नुस्खे
Pushplataबदलते मौसम का स्किन पर बेहद असर पड़ता है। मौसम बदलने पर स्किन केयर प्रोडक्ट में भी बदलाव करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में काम करने वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट बरसात के मौसम में बेअसर हो जाते हैं। बरसात का मौसम स्किन की परेशानियों को बढ़ाता है। इस मौसम में वातावरण में मौजूद नमी और बैक्टीरिया स्किन को चिपचिपा बना देता है जिसकी वजह से चेहरे पर मुहांसे निकलने लगते हैं।
चेहरे के मुहांसें ना सिर्फ चेहरे का लुक खराब करते हैं बल्कि चेहरे पर दर्द भी देते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी मानसून में मुहांसे निकल रहे हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ खास टिप्स को अपनाएं। आइए जानते हैं कि बरसात की चिपचिपी वाली गर्मी में स्किन के मुहांसों को कैसे दूर करें।
चेहरे की सफाई का ध्यान रखें:
इस मौसम में हवा में नमी और बैक्टीरिया ज्यादा होते हैं जिनके चेहरे पर लम्बे समय तक रहने से वो स्किन पोर्स में जमा होने लगते हैं। इस मौसम में चेहरे की सफाई का विशेष ध्यान रखें। रोजाना फेसवॉश से चेहरे को साफ करें। चेहरा साफ करने के लिए हल्का फेसवॉश इस्तेमाल करें।
चेहरे को मॉइश्चराइज करें:
बारिश के मौसम में स्किन पर चिपचिपाहट ज्यादा होती है जिसकी वजह से हम लोग चेहरे को मॉइश्चराइज नहीं करते। लेकिन आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में भी चेहरे को मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। इस मौसम में जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर बेस्ट है।
पानी का सेवन अधिक करें:
पानी ज्यादा पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और स्किन की समस्याओं से निजात मिलती है। पानी पीने से बॉडी से ज्यादा से ज्यादा टॉक्सिन यूरिन के जरिए बॉडी से बाहर निकल जाते हैं। पानी ज्यादा पीने से मुहांसों की समस्या दूर होती है।
नीम का पैक लगाएं:
औषधीय गुणों से भरपूर नीम का इस्तेमाल स्किन पर करने से चेहरे के कील-मुहांसों और ब्लैक हेड्स से निजात मिलेगी। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम का इस्तेमाल उसका पैक बनाकर भी कर सकते हैं। नीम का पैक बनाने के लिए नीम के 10-12 पत्ते लें और इसे मिक्सर में पीस कर गीला पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में 3 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें आपको चेहरे के मुहांसों से निजात मिलेगी।