इंदौर

सिंहस्थ-2028 के पूर्व सभी तरह के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

Sunil paliwal-Anil Bagora
सिंहस्थ-2028 के पूर्व सभी तरह के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह
सिंहस्थ-2028 के पूर्व सभी तरह के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

Sunil paliwal-Anil Bagora

इंदौर.

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 के निर्माण कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा,संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस. रणदा, इंदौर ‍विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ इंजीनियर अनिल कुमार जोशी, पुरात्व विभाग के उप संचालक श्री प्रकाश परांजपे, एमपीआरडीसी के एजीएम प्रतीक शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के श्री हिमांशु पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गूगल मीट के माध्यम से खरगोन कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, खंडवा कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता शामिल हुए।   

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सिंहस्थ-2028  के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला पंचायत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

अधिकारी मौके पर जाकर विकास कार्यों का मुआयना करें

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तरह के ‍निर्माण कार्यों को पारदर्शिता, गुणवत्ता, संवेदनशीलता के साथ और समय-सीमा में पूर्ण किये जायें। जिन निर्माण कार्यों के टेंडर हो चुके है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये और जो कार्य प्रस्तावित है उस पर भी ध्यान दिया जाये। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर विकास कार्यों का मुआयना करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट भी बनाये। जो अधिकारी कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतेगा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।  

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के अंतर्गत रेसीडेंसी स्थित विश्राम भवन गेस्ट हॉउस में उन्नयन कार्य  किया जाना है। इसके अलावा निरंजनपुर चौराहे से मांगलिया तक स्टार्म वाटर ड्रेन लाइन बनाना है। साथ ही तलावली चांदा से अरंड़िया मार्ग तक उन्नयन कार्य किया जाना है।

इंदौर से उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिये सुगम यातायात होगा

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि सिंहस्थ के तहत नमामि गंगे परियोजना फेज-एक के अंतर्गत कान्ह नदी शुद्धीकरण के लिये सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य होना है, इसके अलावा पालदा तिराहे से बायपास तक 4 किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य होना है। साथ ही सुपर कॉरिडोर, लवकुश चौराहा से पालिया टोल नाका तक 12 किलो मीटर लम्बी सड़क बनना है। इस निर्माण से इंदौर से उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिये सुगम यातायात होगा।   

इंदौर ‍विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि इंदौर-उज्जैन रोड़ के यातायात को सुगम बनाने हेतु एमआर-10 पर रेल्वे ओवर ब्रिज के समानांतर अतिरिक्त फोरलेन का निर्माण करना है, जो दो वर्ष की अवधि में पूरा हो जायेगा। इस रोड़ के बन जाने से इस रोड़ का यातायात सुगम होगा।

सिंहस्थ-2028 के अंतर्गत 266 करोड़ रूपये के संरक्षण संबंधी कार्य होना है

बैठक में बताया गया कि पुरात्व अभिलेखाकर एवं संग्रहालय द्वारा इंदौर और उज्जैन संभाग में सिंहस्थ-2028 के अंतर्गत 266 करोड़ रूपये के संरक्षण संबंधी कार्य होना है। जिसमें लालबाग पैलेस का बगीचा एवं बाउंड्रीवाल, कृष्णाबाई होल्कर की छत्री, राजबाड़ा का दरबार हॉल, जाम गेट का सुधार कार्य, महेश्वर का संग्रहालय, बुरहानपुर में गुरू गोविंद सिंह स्मृति संग्रहालय का विकास कार्य, धार में किले के विकास कार्य, अमझेरा में  राणा बख्तावर सिंह का स्मारक, माण्डव में छप्पन महल संग्रहालय का विकास कार्य आदि शामिल है।

जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण जनों और यात्रियों की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत बडोदिया खान, राजोदा और अलवासा में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य किया जाना है। इसके अलावा पेयजल हेतु टंकी का निर्माण होना है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव रखें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News