अन्य ख़बरे
PUC Certificate : वाहन मालिक सावधान!, जेल जाने से बचना है तो तुरंत करें 50 रुपये का ये जरूरी काम
Paliwalwani
ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखना बेहद जरूरी है। तो आइए आपको बताते हैं कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में जो आपके पास होने चाहिए-
Challan For Expired PUC Certificate-
अगर आपके पास दो या चार पहिया वाहन है तो आपको पता होना चाहिए कि ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज होना कितना जरूरी है। इन दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने के बजाय आप इन्हें डिजिलॉकर में भी रख सकते हैं। मुख्य दस्तावेज प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा पत्र हैं। वहीं पीयूसी का फुल फॉर्म “पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल” होता है। इसे प्रदूषण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है।
प्रदूषण प्रमाण पत्र की लागत-
प्रदूषण प्रमाण पत्र का समय-समय पर नवीनीकरण कराना अति आवश्यक है। जिसमें आपको 50 से 100 रुपये का खर्च देखने को मिलता है। वहीं, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना या एक्सपायर्ड पीयूसी का नवीनीकरण कराए बिना वाहन चलाने वालों को पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को जुर्माना भरना होगा, साथ ही जेल भी जाना होगा। अब आप 50 से 100 रुपये में जेल जैसी जगह नहीं जाना चाहेंगे, जिससे आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
पीयूसी नहीं होने पर चालान और जेल का प्रावधान –
मोटर वाहन अधिनियम, 1993 की धारा 190 (2) के तहत, यदि आप बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के दिल्ली में पकड़े जाते हैं, तो आपका चालान नहीं काटा जाएगा। इसके लिए 6 महीने की जेल या 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है या दोनों को देखा जा सकता है। वहीं, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है।
प्रदूषण प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करें? –
अगर आपके पास प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं है तो जेल जाने से बचने के लिए जल्द से जल्द पीयूसी बनवाएं। प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने नजदीक के पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र देखने को मिलेगा, वहां से आप अपने वाहन के प्रदूषण की जांच कर सकते हैं, प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में ज्यादा समय भी नहीं लगता।