अन्य ख़बरे
दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और स्विफ्ट या करेटा गाड़ी दो : 11 फरवरी को होना थी शादी : लड़की वालों ने 7 के खिलाफ कराया प्रकरण दर्ज
Paliwalwaniसोनीपत : हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर 7 के खिलाफ दहेज मांगने का केस दर्ज किया है. 11 फरवरी 2022 को सोनीपत के दतौली गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में बारात आनी थी. विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी है. सामान आ चुका है, कार्ड बंट चके थे. दूल्हे पक्ष ने क्रेटा व बुलेट की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से मना कर दिया. लड़की के पिता ने पंचायत की. बात न बनने पर पुलिस को शिकायत देकर दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
मामले की जांच एएसपी हिमांद्री कौशिक करेंगी. गांव कलवाहेड़ी निवासी वरियाम सिंह ने बताया कि उसके दो लड़के व दो लड़कियां है. उसकी बेटी मंजू सबसे छोटी है. मंजू ने 12 वीं पास करने के बाद इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा आईटीआई करनाल से किया हुआ है. गांव दतौली तहसील गन्नौर जिला सोनीपत निवासी सतीश पुत्र मेघ सिंह व संजय पुत्र दया सिंह ने उसकी बेटी मंजू के लिए सलिन्द्र को बताया. जो पांच भाई हैं और उनका पिता नहीं है. लड़का बिजली निगम में क्लर्क के पद पर स्थाई लगा हुआ है. जिसकी ड्यूटी खरखोदा है. उसका एक भाई सुधीर उर्फ पप्पू रेलवे में नौकरी करता है. उसका सारा परिवार बिना दान दहेज के रिश्ता करने के लिए तैयार हो गया. वरियाम ने कहा कि दोनों की बात पर यकीन करके बेटी मंजू के रिश्ते की हां कर दी. करीब 6 माह पहले मेरे घर पर सुधीर उर्फ पप्पू व अन्य लड़की को देख गए. इसके बाद वे अपने लड़के नवीन, भाई सुरेश व विचौलिये संजय के साथ जाकर लड़के के घर पर पूरी बातचीत करके आया. यहां उसने कहा कि उसके पास देने को कुछ नहीं है. अगर आप लोगों की कोई मांग हो तो बताओ इस पर सभी ने कहा था कि हम तो दहेज के खिलाफ है. दोनों तरफ से रिश्ता पक्का होने के बाद आपस में बाते होती रही तो उसके बाद लड़के शलिन्द्र, यशवन्त व शकुन्तला ने कहा कि वह सारा सामान व उच्च क्वालिटी का ब्रांडिड लेंगे और अपनी पसन्द का लेंगे. आप हमें नकद पैसे दे देना, हम सारा सामान सोनीपत से अपनी मर्जी का खरीदेंगे. इस पर मैनें मना कर दिया. रिश्ता ना करने की बात कही तो दोषीगण ने याचना करते हुऐ कहा कि हम से गलती हो गई भविष्य में हम इस प्रकार की बात नहीं कहेंगे.
11 फरवरी की शादी हुई तय : 11 फरवरी 2022 शादी की तारीख पक्की हो गई और तीन फरवरी को सगाई. इसके बाद शलिन्द्र, सुरेन्द्र व यशवन्त का फोन आया कि हमारे 200 बराती आएंगे और बुलेट मोटरसाइकिल चाहिए. इस पर मैने उन्हें कहा कि मेरी इतनी हैसियत नहीं है. अपने हिसाब से सामान देगा. उसके बाद शकुन्तला व निर्भय का फोन आया कि आप का घराना बहुत बड़ा है. हमारा लड़का भी सरकारी नौकरी में है, तुम्हें जैसे हम कहते हैं वैसा सामान देने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस बारे मैने बिचौलियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आप शादी की तैयारी करो चिंता मत करो. हम उनको समझा देंगे. शादी की सारी तैयारी हो चुकी है, हलवाई कर दिया. सोने चांदी के जेवर खरीद लिए. शादी में देने का सारा सामान फर्नीचर आदि खरीद लिया. शादी के कार्ड छपवाकर बांट भी दिए तो हमारे पास 24 जनवरी 2022 को यशवंत उर्फ पिंकू आया और कहने लगा कि वे करनाल एरिया में शादी के कार्ड बांटने आया था. जो सामान देने के लिए खरीद कर रखा हुआ है. उसे देख कर यशवन्त ने कहा कि आप ने फ्रीज तो छोटा खरीदा है और वो मुझे जबरदस्ती कुन्जपुरा रोड करनाल में राजिन्द्रा इलेक्ट्रॉनिक्स पर ले गया. वहां पर उसने बड़ा फ्रीज व स्प्रीट हायर का एसी खरीद लिया. मेरे पास तो पैसे भी नहीं है तो उसने कहा कि कोई बात नहीं आप मुझे घर जाकर पैसे दे देना. मैंने घर जा कर अनचाहे मन से उसे पैसे भी दे दिए. उसी समय यशवन्त ने कहा कि हमारी बारात की आव भगत अच्छी होनी चाहिए. एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा स्विफ्ट या करेटा गाड़ी भी देनी होगी. उसने कहा कि आप ने यह मांग पहले क्यों नहीं बताई आप ने तो केवल तीन कपड़ों में लड़की की शादी करने की बात कही थी. इस पर वो कहने लगा कि अगर आप ने यह चीजे नहीं दी तो हमारी बारात नहीं आएगी. इसके लिए आप चाहे अपना घर बेचो या कोई और इंतजाम करो. इस पर मैंने बिचौलियों से बात की तो उनके सामने भी यही मांग रखी. इस प्रकार आरोपियों ने दहेज की मांग करके उसे उसके परिवार को व मेरी बेटी को मानसिक तौर पर व सामाजिक तौर पर प्रताड़ित किया है.
दूल्हे समेत 7 पर केस दर्ज : जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि कल शाम को एसपी कार्यालय से एक शिकायत आई है. सलिंद्र सोनीपत निवासी बिजली विभाग में नौकरी करता है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.